Ipl 2021 sunrisers hyderabad set a target of 135 runs for chennai super kings at sharjah

0
81

नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद टीम  आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 134 रन ही बना पाई.  इससे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम को जीत के लिए 135 रन का लक्ष्य मिला. हैदराबाद के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने 46 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 44 रन बनाए. वहीं, सीएसके के पेसर जोश हेजलवुड ने 3 और ड्वेन ब्रावो ने 2 विकेट झटके.

शारजाह में इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. हैदराबाद टीम को शुरुआती झटका जेसन रॉय के रूप में लगा जो मात्र 2 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार हो गए. साहा ने रॉय के साथ 23 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. इसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन उन्हें ड्वेन ब्रावो ने पारी के 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर पैवेलियन की राह दिखा दी. इससे टीम का स्कोर 2 विकेट पर 43 रन हो गया.

यहां क्लिक कर देखें, इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे युवा प्रियम गर्ग भी कुछ खास नहीं कर सके और ब्रावो की गेंद पर विकेट के पीछे धोनी को कैच थमा बैठे. प्रियम ने 10 गेंद खेलीं और केवल 7 रन बनाए. फिर साहा को रवींद्र जडेजा ने पैवेलियन की राह दिखाई. उन्होंने पारी के 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी के हाथों साहा को कैच कराया और वह अर्धशतक से 6 रन से चूक गए.

अभिषेक शर्मा ने पारी के 17वें ओवर में जोश हेजलवुड पर शानदार छक्का जड़ा लेकिन अगली ही गेंद पर उन्हें फाफ डुप्लेसी ने कैच कर लिया. अभिषेक ने 13 गेंदों की अपनी पारी में 1 चौका और 1 ही छक्का लगाया. इसी ओवर की 5वीं गेंद पर अब्दुल समद (18) को भी पैवेलियन लौटना पड़ा जब मोईन अली ने उनका शानदार कैच लपका. समद ने 14 गेंदों पर 1 चौका और 1 ही छक्का जड़ा.

इसे भी पढ़ें, महिला और पुरुष टेस्ट मैचों में होते हैं 7 बड़े अंतर, क्या आप जानते हैं?

ऑलराउंडर जेसन होल्डर भी कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र 5 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट होकर पैवेलियन लौट गए. राशिद खान ने 13 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाए और नाबाद लौटे. हेजलवुड ने 24 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि ब्रावो ने 27 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. पेसर शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.