IPL 2021 With MS Dhoni Monster Six CSK Enters into Playoffs Fans Shared interesting memes – IPL 2021: धोनी ने 96 मीटर लंबा छक्का उड़ा CSK को दिलाई जीत, फैंस बोले

0
70

नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 44वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) को 2 गेंद रहते ही 6 विकेट से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की सीएसके इस सीजन के प्लेऑफ में जगह पाने वाली पहली टीम बन गई. सीएसके की जीत में धोनी चमके. सीएसके को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 6 गेंदों में 3 रन की दरकार थी. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ कौल यह ओवर फेंक रहे थे. उनके ओवर की चौथी गेंद पर धोनी ने डीप मिडविकेट की तरफ छक्का लगाया. ठीक 2011 के विश्व कप फाइनल की तरह. इस छक्के के साथ ही टीम को जीत मिली और 11वीं बार प्लेऑफ में जगह पक्की हुई. इससे फैन्स की ख़ुशी का भी ठिकाना नहीं रहा. काफी वक्त बाद धोनी ने अपने विंटेज स्टाइल में छक्के से मैच को खत्म किया.

धोनी के इस सिक्स ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी. उनकी इस पारी के कुछ मिनटों बाद ही ट्विटर पर छक्के का यह वीडियो वायरल होने लगा और धोनी को लेकर मजेदार मीम्स की बाढ़ गई. एक फैन ने धोनी का आईपीएल 2020 का पुराना बयान ट्वीट करते हुए लिखा कि तब धोनी ने कहा था कि हम जोरदार वापसी करेंगे. हमारी पहचान यही है और आज इसे साबित भी कर दिया.

हर्षा भोगले ने भी धोनी के छक्के पर ट्वीट किया और लिखा कि धोनी और एक छक्के से मैच खत्म. कहानी अभी खत्म नहीं हुई है..एक फैन ने उनके छक्के का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि फिनिशर अब भी जिंदा है. 

पिछले आईपीएल में धोनी की टीम सबसे पहले आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई थी, जबकि इस बार सीएसके आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली टीम बनी है. तो फैंस ने इस पर भी मजेदार मीम्स बनाए. 

सीएसके की 11 मैच में 9वीं जीत
चेन्नई ने इस मैच में हैदराबाद को 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन पर रोका और 19.4 ओवर में चार विकेट पर 139 रन बनाकर जीत हासिल की और प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विजयी छक्का मारा और टीम को 11 मैच में 9वीं जीत दिलाई. मैच के बाद धोनी ने कहा कि हमारे लिए इस जीत खास है. पिछले सीजन में मैंने कहा था कि हम जोरदार वापसी करना चाहते हैं और इस साल हमने इसे साबित कर दिखाया. वो भी तब जब हमने पहले हाफ अप्रैल-मई में खेला था.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.