सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर 55 मिलियन फॉलोअर्स का माइलस्टोन पार कर लिया है. इस साल अप्रैल में 50 मिलियन का आंकडा पार करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस ने केवल पांच महीनों में 55 मिलियन का आंकड़ा छू लिया है. जैकलीन हाल ही में सैफ अली खान, यामी गौतम और अर्जुन कपूर के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ में नजर आई हैं.
जब से जैकलीन सोशल मीडिया से जुड़ी हैं, तब से वह अपने प्रशंसकों को अपनी डेली लाइफ और व्यस्त शूटिंग शेड्यूल के बारे में जानकारी देती आई हैं, जिससे वह सभी की पसंदीदा बन गयी हैं. उनकी फिटनेस और वर्कआउट वीडियो को उनके प्रशंसकों ने खूब पसंद किया है. ऐसे में यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि, जैकी न केवल देश में बल्कि दुनिया भर में प्रशंसकों का रुझान अपनी तरफ बनाये रखना बखूबी जानती हैं.
जैकलीन ने अपने फॉलोअर्स 55 मिलियन होने पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ‘Yay!! 55 strong!!!! 💕”

जैकलीन ने एक तस्वीर शेयर कर अपने 55 मिलियन फोलोअर्स होने की खबर दी है.
एक फिटनेस फ्रीक और फैशनिस्टा के रूप में अपनी पहचान बनाते हुए, जैकलिन को एयरपोर्ट, कैजुअल ब्रंच या डिनर डेट और रेड कार्पेट जैसे स्टाइल के विभिन्न चैप्टर्स में धमाल मचाते हुए देखा गया है. लेकिन जहां जैकलीन को फैंस को एंटरटेन करते हुए देखा गया है, वहीं पिछले कुछ समय में एक्ट्रेस ने सोशलकॉज से जुड़े भी कई काम किए हैं.
वर्कफ्रंट पर बात करें तो एक्ट्रेस आने वाले दिनों में कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. जैकलीन, अक्षय कुमार के साथ दो फिल्मों ‘राम सेतु’ और ‘बच्चन पांडे’ में नजर आएंगी. वहीं सलमान खान के साथ ‘किक 2’ और रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ में भी वो नजर आने वाली हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.