नई दिल्ली. महिंद्रा की बहुप्रतीक्षित एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 700 हाल ही में लॉन्च हुई थी. लेकिन इस एसयूवी की बुकिंग स्टार्ट हो इससे पहले ही यह एसयूवी एक बार फिर से खबरों में है, कंपनी ने इस एसयूवी की नई स्पेशल वैरिएंट लाने जा रही है. खबरो के अनुसार महिंद्रा अपने इस एसयूवी की एक स्पेशल वैरिएंट “महिंद्रा XUV 700 जेवलिन’ को लॉन्च करने जा रही है, यह स्पेशल वैरिएंट भारत के युवा ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के गोल्ड मैडल को सेलिब्रेट करने के लिए लॉन्च की जा रही है. तो आइये जानते है इस स्पेशल वैरिएंट के बारे में और विस्तार से.
नया जेवलिन एडिशन
महिंद्रा ने अगस्त में ही महिंद्रा जेवलिन और जेवलिन बाय महिंद्रा नाम को ट्रेडमार्क कराया था, तब से ही इस ट्रेडमार्क के बारे में चर्चा गर्म हो गई थी. अब इस नई एडिशन की कुछ पिक्चर ऑनलाइन लीक हुई है, जिससे इस नए जेवलिन एडिशन के डिज़ाइन और लुक के बारे में अंदाजा मिल रहा है. ओलिम्पियन नीरज चोपड़ा के गोल्ड मैडल को सेलेब्रेट करने के लिए लॉन्च हुई यह नई एसयूवी में गोल्ड पेंटेड वर्टीकल स्लेट है जिसपर डबल पीक लोगो लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: 24000 रुपये में खरीदें Bajaj Pulsar, जानिए कैसे मिलेगी ये सस्ती बाइक
नई जेवलिन एडिशन इंटीरियर
लीक फोटो से पता चलता है कि एसयूवी के डैशबोर्ड में ऑर्क शेड टच मटेरियल जिसपर जेवलिन थ्रो का प्रतीक लगा है. इसके अलावा 87.58 का डैशबोर्ड नीरज चोपड़ा के जेवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में 87.8 मीटर के जेवलिन थ्रो को दिखाया है. लीक फोटो में इसके अलावा इस स्पेशल एडिशन के लुक और डिज़ाइन के बारे में और कुछ क्लू नहीं मिला है, लेकिन हम उम्मीद कर सकते है कि इस स्पेशल एडिशन के डिज़ाइन मिलेगा.
यह भी पढ़ें: आप भी पेट्रोल पंप की तरह लगाना चाहते हैं EV चार्जिंग सेटअप, तो जानें कैसे करें आवेदन
कीमत
महिंद्रा ने अभी हाल ही में अपने इस एसयूवी के प्राइस के बारे में खुलासा किया था, इस एसयूवी कि एंट्री लेवल 5 सीटर पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 11.99 लाख रूपये (एक्स-शोरूम,दिल्ली) है, इसके अलावा इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 19.79 लाख रूपये (एक्स-शोरूम,दिल्ली) तक हो सकती है. महिंद्रा अपने इस एसयूवी की बुकिंग 7 अक्टूबर से कर सकती है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.