Jio के इस प्लान की कीमत 149 रुपये है। इस कीमत में जहां दूसरी टेलीकॉम कंपनियां आपको महज 1 जीबी या 2 जीबी डाटा उपलब्ध कराती हैं। वहीं, इसके विपरित जियो कंपनी इस कीमत में आपको डेली डाटा प्रदान करता है। इस प्लान की वैधता 24 दिन तक की है, यानी कि इस प्लान के तहत यूज़र्स को 24 दिन तक डेली 1 जीबी डाटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होता है। 24 दिन के लिहाज से आपको जियो के इस पैक में कुल मिलाकर 24GB डाटा मुहैया कराया जाता है।
डेली डाटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट डाउनलोड स्पीड घटकर @ 64 Kbps हो जाती है। डाटा के अलावा, 149 रुपये के जियो प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलती है।
इसके विपरित प्रतिद्वंदी टेलीकॉम कंपनियों की बात करें, तो Airtel और Vi जैसी कंपनियां 149 रुपये के पैक में भी आपको डेली डाटा नहीं बल्कि कुल मिलाकर 2GB डाटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराती हैं।