John Abraham announces Attack release date, continous third clash with Akshay Kumar | जॉन अब्राहम ने अनाउंस की अटैक की रिलीज़ डेट, अक्षय कुमार के साथ लगातार तीसरा कलैश

0
411

Hostage Crisis पर बनी फिल्म

Hostage
Crisis
पर
बनी
फिल्म

अटैक,
26
जनवरी
2022
को
रिलीज़
हो
रही
है।
ये
फिल्म
hostage
crisis
पर
बनी
है।
फिल्म
का
पोस्टर
और
रिलीज़
डेट
जारी
करते
हुए
जॉन
अब्राहम
ने
लिखा

इस
बार
हमारी
लड़ाई
वक्त
से
है।
फिल्म
को
डायरेक्ट
कर
रहे
हैं
लक्ष्य
राज
आनंद।
फिल्म
एक
ऐसे
hostage
crisis
के
बारे
में
है
जो
पूरे
देश
को
घुटनों
पर
ले
आती
है।
फिल्म
में
जॉन
अब्राहम
एक
जांबाज़
पुलिस
ऑफिसर
की
भूमिका
में
दिखाई
देंगे।

15 अगस्त की तारीख

15
अगस्त
की
तारीख

इससे
पहले,
जॉन
अब्राहम
की
इस
फिल्म
की
रिलीज़
डेट
15
अगस्त
2020
रखी
गई
थी
और
ये
अजय
देवनग
की
फिल्म
भुज


प्राइड
ऑफ
इंडिया
के
साथ
क्लैश
होने
वाली
थी।
लेकिन
कोरोना
ने
ये
प्लान
फेल
कर
दिया।
2021
में
कोरोना
से
हार
मानते
हुए,
अजय
देवगन
ने
अपनी
फिल्म
हॉटस्टार
पर
15
अगस्त
के
ही
दिन
रिलीज़
कर
दी।
लेकिन
जॉन
अब्राहम
ने
अपने
दर्शकों
को
निराश
ना
करते
हुए
थिएटर
खुलने
का
इंतज़ार
किया।

देशभक्ति फ्लेवर में जीत रहे हैं दिल

देशभक्ति
फ्लेवर
में
जीत
रहे
हैं
दिल

गौरतलब
है
कि
पिछले
कुछ
सालों
से
जॉन
अब्राहम
भी
देशभक्ति
फ्लेवर
के
साथ
दिल
जीत
रहे
हैं
और
अक्षय
कुमार
को
कड़ी
टक्कर
भी
दे
रहे
हैं।
जॉन
अब्राहम
का
देशभक्ति
अवतार
दर्शकों
को
इसलिए
भी
पसंद

रहा
है
क्योंकि
देशभक्ति
के
ड्रामा
के
साथ
इन
फिल्मों
में
भरपूर
एक्शन
और
सस्पेंस
का
डोज़
भी
मिल
रहा
है।
ये
शुरूआत
जॉन
अब्राहम
ने
मद्रास
कैफ
के
साथ
की
थी,
इसके
बाद
रोमियो
अकबर
वाल्टर
और
परमाणु
की
सफलता
ने
उन्हें
इस
दिशा
में
आगे
बढ़ने
का
हौसला
दिया।

अक्षय से क्लैश पर बात

अक्षय
से
क्लैश
पर
बात

इसके
पहले
मिशन
मंगल
और
बाटला
हाउस
की
रिलीज़
से
पहले,
जॉन
अब्राहम
ने
अक्षय
कुमार
से
क्लैश
करने
पर
बात
की
थी।
इस
क्लैश
पर
बात
करते
हुए
जॉन
अब्राहम
का
कहना
था

मुझे
केवल
अपनी
फिल्म
से
फर्क
पड़ता
है।
मुझे
अपनी
फिल्म
पर
पूरा
भरोसा
है।
जॉन
का
कहना
था
कि
उनकी
टीम
पूरा
गणित
लगा
चुके
हैं
और
वो
आश्वस्त
हैं
कि
फिल्म
की
रिलीज़
डेट
नहीं
बदलनी
चाहिए
और
क्लैश
से
उन्हें
ज़्यादा
फर्क
नहीं
पड़ेगा।
और
ऐसा
ही
हुआ
भी।
जहां
मिशन
मंगल
ने
अच्छी
खासी
कमाई
की
थी
वहीं
जॉन
अब्राहम
की
बाटला
हाउस
ने
भी
अच्छी
कमाई
की
थी।

कमाई के लिहाज़ से अच्छी रिलीज़ डेट

कमाई
के
लिहाज़
से
अच्छी
रिलीज़
डेट

जॉन
अब्राहम
ने
अपनी
बात
को
और
समझाते
हुए
कहा
था
मैं
ये
नहीं
कह
रहा
हूं
कि
मुझमें
Over
Confidence
है।
दूसरी
फिल्मों
का
भी
मैं
उतना
ही
सम्मान
करता
हूं।
लेकिन
मुझे
ये
पता
है
कि
मेरे
डायरेक्टर
निखिल
आडवाणी
ने
बहुत
ही
अच्छी
फिल्म
बनाई
है।अक्षय
कुमार
पर
बात
करते
हुए
जॉन
ने
कहा,
अक्षय
मेरा
बहुत
अच्छा
दोस्त
है।
हम
दोनों
की
फिल्म
एक
ही
दिन

रही
है
तो
लोगों
के
पास
देखने
के
लिए
चॉइस
होगी।

एक बार फिर से अच्छी डेट

एक
बार
फिर
से
अच्छी
डेट

एक
बार
फिर
से
26
जनवरी
वीकेंड,
कमाई
के
लिहाज़
से
काफी
अच्छी
तारीख
है।
देखना
ये
है
कि
जॉन
और
अक्षय,
अपनी
फिल्मों
की
रिलीज़
डेट
के
साथ
इस
फैसले
पर
कायम
रहते
हैं
या
फिर
यशराज
फिल्म्स
इस
क्लैश
को
रोकने
की
कोशिश
करता
है।
जहां
अक्षय
कुमार
स्टारर
पृथ्वीराज,
यशराज
फिल्म्स
प्रोड्यूस
कर
रही
है
वहीं
जॉन
अब्राहम,
यशराज
फिल्म्स
के
साथ
पठान
में
काम
कर
रहे
हैं।

आने वाली फिल्मों का इंतज़ार

आने
वाली
फिल्मों
का
इंतज़ार

जॉन
अब्राहम
का
देशभक्ति
अवतार,
बॉक्स
ऑफिस
पर
हर
इम्तिहान
पास
कर
चुका
है
और
ये
साबित
हो
चुका
है
कि
जॉन
अब्राहम
को
तिरंगा
भक्ति
करते
देखना
दर्शकों
को
पसंद
है।
देशभक्ति
अवतार
की
उनकी
अगली
फिल्म
होगी
सत्यमेव
जयते
2
जिसका
पोस्टर
दर्शकों
को
काफी
पसंद
आया
था
और
फिल्म
की
रिलीज़
का
इंतज़ार
किया
जा
रहा
है।
बाकी
फिल्मों
की
बात
करें
तो
जॉन
अब्राहम,
शाहरूख
खान

दीपिका
पादुकोण
के
साथ
पठान
की
शूटिंग
कर
रहे
हैं
वहीं
उनकी
फिल्म
एक
विलेन
रिटर्न्स
की
भी
रिलीज़
डेट
अनाउंस
हो
चुकी
है।