Kapil Sharma Finally Reacts To Navjot Singh Sidhus Ouster From The Kapil Sharma Show After His Statement On Pulwama Terror Attack | सिद्धू को शो से बाहर किए जाने पर कपिल ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात

0
392
सिद्धू को शो से बाहर किए जाने पर कपिल ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात



पुलवामा (Pulwama) में जवानों पर किए गए आंतकवादियों द्वारा कायराना हमले के बाद पूर्व क्रिकेटर और पंजाब में कांग्रेस के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा दिए बयान की वजह से विवाद खड़ा हो गया जिसके बाद उन्हें ‘द कपिल शर्मा शो’ से निकाले जाने की खबर सामने आई. नवजोत सिंह सिद्धू की जगह पर अब अर्चना पूरण सिंह शो में नजर आएंगी. सिद्धू ने पुलवामा में हुए आतंकवादियों के कायराना हमले पर बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘आप इस हमले का दोष पूरे देश पर नहीं मढ़ सकते हैं. पूरे देश या किसी एक को इसका दोष देना ठीक नहीं है’.

उन्होंने आगे कहा है कि’ ‘यह सच है कि यह हमला कायरता है और आतंकवाद, हिंसा कहीं से भी सही नहीं है और जिसने यह सब किया है, उसे सजा मिलनी ही चाहिए. लेकिन सिद्धू की कही ये बातें सोशल मीडिया के लोगों को नाराज कर गई. जिसके बाद आम जनता ने शो से सिद्धू को बाहर करने की मांग कर दी थी.

अब कपिल ने इस सिद्धू को शो से निकाले जाने पर बात की है. ज़ी न्यूज के रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल ने कहा- ”अभी नवजोत सिंह सिद्धू के कुछ और कमिटमेंट्स हैं इसलिए हमारे साथ अर्चना पूरन सिंह शूट कर रही हैं. मौजूदा वक्त में सिद्धू हमारे साथ नहीं हैं.”


”हालांकि ये बहुत छोटी चीजें हैं, या फिर प्रोपेगेंडा होता है जिनमें इस तरीके की बातें आती हैं. मेरा मानना ये है कि किसी को बैन करना, नवजोत सिंह सिद्धू को शो से बाहर करना इन बातों का सोल्यूशन नहीं है. यह स्थाई समाधान हमें मिलकर देखना होगा.”

पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन की बात पर कपिल बोले- ”हम इन सब चीजों में सरकार के साथ हैं, लेकिन फिर भी एक स्थाई समाधान की जरूरत है. पुलवामा में जिन लोगों ने कायराना तरीके से हमारे जवानों को शहीद किया उनको ढूंढ-ढूंढ कर मारना चाहिए, जिसमें पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है.”