
एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल ‘नागिन 3’ ने इस सीजन भी अपनी स्टोरीलाइन के दम पर जबरदस्त TRP हासिल की है. जहां शो को ऑफ-एयर की खबरें सामने आ रही थी वहीं अब सूत्रों के मुताबिक शो को 3 महीने का एक्सटेंशन मिल गया है जिसकी वजह से शो के फैंस काफी खुश हैं. वहीं शो में अब जल्द ही कई इंट्रेस्टिंग ट्विस्ट आने वाले हैं जिसके बाद जल्द शो में करिश्मा तन्ना की वापसी भी होने वाली है.
जैसा कि आपको पता है कि करिश्मा शो के शुरुआत में तो नजर आई थी लेकिन जैसे शो आगे बढ़ा अनीता हसनंदानी और सुरभि ज्योति पर शो केंद्रित हो गया. अब शो में करिश्मा की वापसी हो गई है. करिश्मा ने शूटिंग भी शुरू कर दी है . शो के सेट पर करिश्मा ने एक वीडियो शूट किया जो अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करिश्मा नागरानी रुही के अवतार में ही नजर आ रही है. आप भी देखिए करिश्मा का ये लेटेस्ट वीडियो…
खबरें तो ये भी है कि करिश्मा को नागरानी का ताज भी शो में मिलने वाला है.