नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनका स्टारडम आज भी कम नहीं हुआ है. करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की फैन फॉलोइंग इस कदर है कि वो एक फोटो या वीडियो शेयर करती हैं तो वो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो जाता है. वो अपनी जिंदगी से जुडी अपडेट भी इंस्टाग्राम पर अक्सर देती हैं. अब उन्होंने अपने फैंस को आगे होने वाली कुछ एक्साइटिंग चीजों के बारे में बताया है.
दरअसल, करिश्मा कपूर जल्द ही अपने पिता रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में नजर आएंगी. उन्होंने खुद तस्वीरें शेयर कर फैंस को ये जानकारी दी है. उन्होंने एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो सनी देओल के गेट में किकू शारदा के साथ डांस कर रहीं हैं. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में करिश्मा कपूर ऑफ व्हाइट कलर की क्रॉप टॉप और स्कर्ट में नजर आ रही हैं. साथ में खुले बालों के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है. इस लुक में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
दोनों जीत फिल्म का गाना ‘यारा ओ यारा’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में करिश्मा कपूर बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आपको बता दें कि उनकी फिल्म जीत 1996 में रिलीज हुई थी जिसमें सनी देओल के साथ सलमान खान भी थे. यह फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी. करिश्मा कपूर एक शानदार एक्ट्रेस के साथ-साथ बेहतरीन डांसर भी हैं.
करिश्मा कपूर को स्क्रीन पर लोग देखना पसंद करते हैं. द कपिल शर्मा शो में भी उनके आने से फैंस काफी एक्साइटेड हैं. आपको बता दें करि करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड में प्रेम कैदी से कदम रखा था. करिश्मा ने अपने करियर में अनाड़ी, राजा बाबू, अंदाज, अंदाज अपना अपना, ये दिल्लगी, आतिश, सुहाग, गोपी किशन, कुली नंबर वन, राजा हिंदुस्तानी, जुड़वा, दिल तो पागल है समेत कई फिल्में हैं.