मुंबई. सोनी टीवी के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 13वें सीजन (Kaun Banega Crorepati 13) की शुरुआत हो चुकी है. 23 अगस्त से यह शो दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार तक रात 9 बजे से रात 10 बजकर 40 मिनट तक किया जाता है. इसमें शुक्रवार के एपिसोड ‘शानदार शुक्रवार’ कहा जाता है और हर सप्ताह इसमें सेलिब्रिटीज को बुलाया जाता है. सेलिब्रिटीज इस एपिसोड में जो भी रकम जितते हैं, उससे वे समाजसेवा का काम करते हैं. इस बार शुक्रवार के एपिसोड में ‘कालीन भैया’ के कैरेक्टर से अमिट पहचान बना चुके टैलेंटेड एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और प्रतीक गांधी (Prateek Gandhi) दिखाई देंगे.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस शो को होस्ट करते हैं. इसके कारण यह शो और भी दमदार हो जाता है. इस सीजन के खेल को ‘ज्ञानदार, धनदार और शानदार’ पंचलाइन दी गई है.
पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी केबीसी 13 से जीती गई रकम उन ट्रस्ट को दान करेंगे, जिनसे ये दोनों कलाकार जुड़े हुए हैं. पंकज अपनी रकम पंडित बनारस तिवारी हेमनवंती देवी फाउंडेशन को दान करेंगे तो प्रतीक अपनी रकम मुकुल ट्रस्ट को डोनेट करेंगे.
दोनों कलाकार अपने चिर-परिचित अंदाज में अमिताभ बच्चन के साथ हास-परिहास करते हुए कौन बनेगा करोड़पति का खेल खेलते हुए दिखाई देंगे. वे अमिताभ के साथ अपने करियर के संघर्ष, अनुभव, सीख, संस्मरण और किस्से शेयर करते दिखाई देंगे. शो को एंटरटेनिंग बनाने के लिए प्रतीक गांधी ‘मोहन मसाला’ टाइटल से परफॉर्म करेंगे.
प्रतीक गांधी इन दिनों अपनी फिल्म ‘रावण लीला’ का नाम बदले जाने को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अतिथि भूतो भव’ की शूटिंग खत्म कर ली है. दूसरी पंकज त्रिपाठी की कई फिल्में आने वाली हैं. वे 83, बंटी और बबली, बच्चन पांडेय और लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.