IPL 2021 का दूसरा सीजन जब से शुरू हुआ है कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है. कोलकाता ने यूएी में खेले अपने 7 में से 6 मैच जीते हैं और अब वो प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की बड़ी दावेदार है. कोलकाता के तीन मैच बचे हैं जिसमें से पहला मैच उसे आज पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है. इसके बाद उसकी भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद से होगी. कोलकाता के लिए ये तीनों ही मैच बेहद अहम हैं क्योंकि मुंबई इंडियंस उनकी बराबरी पर ही है और एक हार उसे मुंबई से पीछे धकेल सकती है. इसीलिए दुबई में पंजाब किंग्स के खिलाफ केकेआर अपना पूरा जोर लगाएगी और जीत से कम उसे कुछ मंजूर नहीं होगा. दूसरी ओर पंजाब किंग्स के लिए भी अभी प्लेऑफ की रेस खत्म नहीं हुई है. इस टीम के 11 मैचों में 4 जीत हैं. मतलब अपने बचे हुए तीनों मैच अगर पंजाब बड़े अंतर से जीतती है तो नेट रनरेट से वो अब भी प्लेऑफ में दाखिल हो सकती है. इसलिए अब केएल राहुल की टीम के लिए हर मैच अहम है.
वैसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पंजाब किंग्स का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. केकेआर ने पंजाब को 19 मैचों में हराया है और 9 में ही उसे हार मिली है. मतलब साफ है पंजाब को जीत के लिए पूरा जोर लगाना होगा. क्योंकि कोलकाता के बल्लेबाज और स्पिनर्स पूरी तरह रंग में हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऑयन मॉर्गन, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, टिम साउदी, लोकी फर्गुसन, संदीप वॉरियर और वरुण चक्रवर्ती.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, मंयक अग्रवाल, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, फैबियन एलेन, हरप्रीत बरार, नैथन ऐलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह.