Almond Face Pack Beauty Benefits: खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए महिलाएं दुनिया भर की मेहनत करती हैं. लेकिन, इतना सब कुछ करने के बावजूद भी उन्हें वो रिजल्ट्स नहीं मिलते जो मिलने चाहिए. ऐसे में आप घर पर बादाम फेस पैक बनाकर यूज कर सकती हैं. यह होममेड फेस पैक आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा. आपको बता दें कि बादाम में एंटीऑक्सीडेंट, रेटिनॉल और विटामिन ई भारी मात्रा में पाए जाते हैं जो स्किन के लिए बहुत लाभकारी है. तो चलिए हम आपको आज बादाम फेस पैक बनाने की विधि और इसके फायदों के बारे में बताने वाले हैं-
स्किन के लिए फायदेमंद है बादाम फेस पैक
बता दें कि बादाम में भारी मात्रा में विटामिन ई (Vitamin-E) पाया जाता है जो स्किन को अंदर तक मॉइस्चराइज करने में मदद करता है. इसे चेहरे पर लगाने से एक्ने की समस्या दूर होती है. इसके साथ ही यह स्किन को अंदर तक साफ करने में मदद करता है. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो यह चेहरे पर होने वाले मुंहासे और काले धब्बों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है.
बादाम फेस पैक बनाने के लिए चाहिए यह सामग्री
बादाम- 8 से 10
दूध-1 कप
बादाम फेस पैक बनाने की विधि और यूज करने का तरीका
-बादाम फेस पैक बनाने के लिए रात में 8 से 10 बादाम लें और उसे भिगोकर रख दें.
-दूसरे दिन इसका छिलका उतारकर मिक्स में पीस लें.
-फिर इस बादाम को दूध मिलाकर फेस पैक तैयार कर लें.
-अब इस फेस पैक को लगाने से पहले चेहरे को किसी भी फेस वॉश से साफ कर लें.
-फिर इसे चेहरे पर लगाएं.
-अब इसे 20 से 30 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें.
-बाद में चेहरे को ठंडे पानी से धो दें.
-इसे चेहरे पर हफ्ते में दो बार लगाएं. कुछ ही दिनों में आपको फर्क साफ दिखने लगेगा.