Know About The Cryptocurrency Prices 30 September 2021

0
93

Cryptocurrency Prices 30 September 2021: कल के बाद आज भी क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. चीन के क्रिप्टोकरेंसी के बैन के बाद लगातार इसके मार्केट प्राइस में उथल पुथल जारी है. आज 30 सितंबर 2021 यानी गुरुवार के दिन ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में 3.69 बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और यह 1.9 ट्रिलियन डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं टोटल क्रिप्टो मार्केट Volume पिछले 24 घंटों में 91.84 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है और इसमें 0.07 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

वहीं दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) में पिछले 24 घंटो में मामूली बढ़त दर्ज की जा रही है. अब इसमें 0.09 प्रतिशत की मामूली बढ़त दर्ज देखी गई है और इसका मार्केट प्राइस 33.5 लाख रुपए तक पहुंच गया है. इसका क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में करीब 42.56  प्रतिशत की हिस्सेदारी है. पिछले महीने बिटकॉइन में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही थी. यह रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया था लेकिन, अब इसके प्राइस में लगातार उथल पुथल देखा जा रहा है.

वहीं Binance Coin में  11.27 प्रतिशत की बड़ी उछाल दर्ज की गई है और यह 29,500 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. Tether में 0.25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और यह 78.62 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. वहीं Polkadot क्रिप्टोकरेंसी में 5.20 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है और यह 2,219.99 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.

वहीं Ether क्रिप्टोकरेंसी में 3.01  प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 2,31,780 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.  इसके अलावा XRP में 4.82 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 74.60 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. Cardano में  2.68 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है और यह 166.28 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. गौरतलब है कि चीन के क्रिप्टोकरेंसी डिजिटल करेंसी को गैरकानूनी घोषित करने के बाद इसमें बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ऑनलाइन100 रुपये में मिल रहा है सोना, लोगों में बढ़ रहा क्रेज, जानें कैसे खरीद सकते हैं आप

जेफ बेजोस को पीछे छोड़ एलन मस्क फिर बने दुनिया के सबसे धनवान व्यक्ति, जानें कितनी संपत्ति के हैं मालिक