Krushna Abhishek Opens Up On Navjot Singh Sidhu And Kapil Sharma Boycott Trend On Social Media | सिद्धू, कप‍िल शर्मा को बायकॉट करने पर कृष्णा अभ‍िषेक ने कही बड़ी बात

0
70
सिद्धू, कप‍िल शर्मा को बायकॉट करने पर कृष्णा अभ‍िषेक ने कही बड़ी बात



पुलवामा (Pulwama) में जवानों पर किए गए आंतकवादियों द्वारा कायराना हमले के बाद पूर्व क्रिकेटर और पंजाब में कांग्रेस के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा दिए बयान की वजह से विवाद खड़ा हो गया जिसके बाद उन्हें ‘द कपिल शर्मा शो’ से निकाले जाने की खबर सामने आई. वहीं इसके बाद कपिल ने इस सिद्धू को शो से निकाले जाने पर बात की थी कपिल ने कहा- ”अभी नवजोत सिंह सिद्धू के कुछ और कमिटमेंट्स हैं इसलिए हमारे साथ अर्चना पूरन सिंह शूट कर रही हैं. मौजूदा वक्त में सिद्धू हमारे साथ नहीं हैं.हालांकि ये बहुत छोटी चीजें हैं, या फिर प्रोपेगेंडा होता है जिनमें इस तरीके की बातें आती हैं. मेरा मानना ये है कि किसी को बैन करना, नवजोत सिंह सिद्धू को शो से बाहर करना इन बातों का सोल्यूशन नहीं है. यह स्थाई समाधान हमें मिलकर देखना होगा.”

कपिल के इस बयान के बाद अब सिद्धू के साथ कपिल भी ट्रोल होने लगे. पहले जो लोग सिद्धू को नहीं निकाले जाने पर द कपिल शर्मा शो को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे थे वो कपिल के बयान के बाद फिर से कपिल के शो को बॉयकॉट करने की मांग करने लगे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स जो कपिल के शो में अर्चना पूरण सिंह की एंट्री से शांत हो गए थे, वह कपिल पर फिर निशाना साध रहे हैं. सोशल मीडिया पर #BoycottKapilSharma की आवाज तेज होने लगी थी.

अब इस पूरे व‍िवाद पर कॉमेड‍ियन कृष्णा अभ‍िषेक का बयान सामने आया है.डीएनए को द‍िए इंटरव्यू में कृष्णा अभ‍िषेक ने कहा, “हमने अर्चना पूरन स‍िंह जी के साथ बीते कई एप‍िसोड की शूट‍िंग की है. लेकिन अर्चना जी ने बताया है कि उन्होंने शो में परमानेंट जज बनने का कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं क‍िया है.”

सिद्धू के बयान और शो से जाने पर कृष्णा का कहना है कि मुझे इस बारे में मालूम नहीं है. कृष्णा ने कहा ‘मैं शूट‍िंग में व्यस्त रहा. जहां तक बात है सिद्धू जी के शो पर रहने की तो इस बारे में तभी बता सकूंगा, जब चैनल की तरफ से हमें पता चलेगा’.


कप‍िल शर्मा के बयान पर कृष्णा का कहना है कि ‘कप‍िल ने क्या बोला मैंने सुना नहीं. मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है’.