ZAICUS ST-901 जीपीएस ट्रैकर
ये मोटरसाइकिल जीपीएस सिस्टम सेटेलाइट मैप के साथ काम करता है. ये वाटरप्रूफ है और इसमें 150 mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है. साथ ही इसमें रियल टाइम ट्रैकर और ओवरस्पीडिंग अलर्ट जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं. अमेजन पर इस जीपीएस सिस्टम की कीमत 1,499 रुपये है.
ये भी पढ़ें- LPG उपभोक्ताओं के लिए बड़ी सहूलियत! अब ग्राहक तय करेंगे किस डिस्ट्रीब्यूटर से भरवाना है रसोई गैस सिलेंडर
Drivool 890-IN जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस
ये जीपीएस सिस्टम बेहतर लोकेशन ट्रेसिंग के लिए 3 सेटेलाइट व्यू दिखाता है. ये जीपीएस सिस्टम भी वाटरप्रूफ है, जिसे इंस्टाल करना बहुत ही आसान है. इस डिवाइस में मल्टीयूजर ऑप्शन, मल्टी व्हीकल ट्रैकिंग और डैशबोर्ड रिपोर्टिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. अमेजन पर इस डिवाइस की कीमत 1,699 रुपये है.
Onelap Micro-हिडन जीपीएस ट्रैकर
ये डिवाइस कनेक्टिंग वायर्स, 12 महीने के सिम कार्ड डेटा, एंड्रायड और आईओएस ऐप के साथ आता है. टू-व्हीलर चोरी होने पर यूजर अपनी बाइक की लोकेशन को इसके ऐप में ट्रैक कर सकते हैं. ये डिवाइस IPx5 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है. इस जीपीएस डिवाइस को यूजर अमेजन से 3,220 रुपये में खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Gold Price Today: फिर फिसला गोल्ड, चांदी भी हुई सस्ती, देखें दिल्ली समेत प्रमुख शहरों में नए भाव
Akari Gt02A जीपीएस ट्रैकर डिवाइस
ये जीपीएस डिवाइस हाई परफॉरमेंस के साथ आता है, जिसमें अपने व्हीकल को आप फोन या लैपटॉप से ट्रैक कर सकते हैं. इस जीपीएस डिवाइस का साइज 29.4*12.4*7.6 सेंटीमीटर है. इस डिवाइस का वजन सिर्फ 610 ग्राम है. ग्राहक इस डिवाइस को अमेजन से मात्र 1,499 रुपये में खरीद सकते हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.