Lok Sabha Election 2019 Mission Shakti Akhilesh Yadav Attacks Pm Narendra Modi Speech On Mission Shakti Mk | Mission Shakti: अखिलेश का PM मोदी पर प्रहार, कहा- जमीनी मुद्दों से बंटाया देश का ध्यान

0
100
Mission Shakti: अखिलेश का PM मोदी पर प्रहार, कहा- जमीनी मुद्दों से बंटाया देश का ध्यान



समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘मिशन शक्ति’ (Mission Shakti) के बहाने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. अखिलेश ने पीएम मोदी पर भारत की एंटी सैटेलाइट मिसाइल क्षमता पर राष्ट्र को संबोधित कर जमीनी मुद्दों से देश का ध्यान बंटाने का आरोप लगाया है.

अखिलेश ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘आज नरेंद्र मोदी मुफ्त में घंटा भर टीवी पर रहे और उन्होंने आकाश की ओर इशारा कर बेरोजगारी, ग्रामीण संकट, महिला सुरक्षा जैसे जमीनी मुद्दों से देश का ध्यान बंटाया.’

प्रधानमंत्री के उद्बोधन (स्पीच) का टेलीविजन, रेडियो और सोशल मीडिया पर प्रसारण किए जाने के कुछ ही मिनट बाद एसपी अध्यक्ष का यह ट्वीट आया.

हालांकि अखिलेश ने डीआरडीओ और इसरो को इस सफलता के लिए बधाई भी दी.

इससे पहले बुधवार दोपहर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने विशेष संबोधन में कहा, ‘मिशन शक्ति के तहत स्वदेशी एंटी सैटेलाइट मिसाइल ‘ए..सैट’ से तीन मिनट में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया गया.’

इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत अंतरिक्ष में निचली कक्षा में लाइव सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता वाला चौथा देश बन गया है. अब तक यह क्षमता केवल अमेरिका, रूस और चीन के ही पास थी.