Mahindra xuv700 suv prices of all variants and booking date announced check features details achs

0
135

नई दिल्‍ली. ऑटो निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) ने आखिरकार महिंद्रा एक्‍सयूवी 700 की प्री-बुकिंग डेट्स (Pre-Booking Dates) और सभी वैरिएंट की कीमतों (Mahindra XUV 700 Prices) का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर ही दिया है. कंपनी ने बताया कि ग्राहक महिंद्रा एक्‍सयूवी 700 की बुकिंग 7 अक्‍टूबर 2021 से करा सकते हैं. वहीं, कीमतों से पर्दा उठाते हुए बताया कि इस दमदार एसयूवी की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होकर 21.59 लाख रुपये तक होगी. इस एसयूवी का डीजल ऑटोमैटिक वैरिएंट (Diesel Automatic Variant) भी ग्राहकों को उपलब्‍ध कराया जा रहा है. कंपनी ने बताया कि

बेस वैरिएंट में 4 और टॉप मॉडल में मिलेंगे 5 कलर ऑप्‍शंस
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बताया कि एक्‍सयूवी 700 का शुरुआती वैरिएंट चार कलर ऑप्‍शंस (Colour Options) में ग्राहकों के लिए उपलब्‍ध कराया जाएगा. वहीं, इसके टॉप मॉडल में आपको 5 कलर्स में अपना पसंदीदा रंग चुनने का मौका मिलेगा. इसके शुरुआती मॉडल एमएक्‍स वैरिएंट की पेट्रोल इंजन के साथ कीमत 11.99 लाख रुपये है, जबकि डीजल वैरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपये रखी गई है. आइए जानते हैं कि महिंद्रा एक्‍सयूवी 700 के सभी वैरिएंट्स की कीमत कितनी रखी गई है. साथ जानते हैं कि इसमें ग्राहकों को क्‍या-क्‍या खूबियां (Specifications) मिलेंगी.

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, आज मिलेगा डबल बोनस और आएगी बढ़ी हुई सैलरी

AX3 वैरिएंट्स की कीमतें
– मैनुअल ट्रांसमिशन पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये.
– मैनुअल ट्रांसमिशन डीजल वैरिएंट की कीमत 14.59 लाख रुपये.
– 7 सीटर मैनुअल ट्रांसमिशन डीजल वैरिएंट की कीमत 15.19 लाख रुपये.
– ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 15.59 लाख रुपये.
– ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन डीजल वैरिएंट की कीमत 16.19 लाख रुपये.

AX5 वैरिएंट्स की कीमतें
– मैनुअल ट्रांसमिशन पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये.
– मैनुअल ट्रांसमिशन डीजल वैरिएंट की कीमत 15.59 लाख रुपये.
– 7 सीटर मैनुअल ट्रांसमिशन पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 15.59 लाख रुपये.
– 7 सीटर मैनुअल ट्रांसमिशन डीजल वैरिएंट की कीमत 16.19 लाख रुपये.
– ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 17.19 लाख रुपये.
– 7 सीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन डीजल वैरिएंट की कीमत 17.79 लाख रुपये.

ये भी पढ़ें- PM KISAN की 10वीं किस्‍त चाहिए तो फटाफट निपटा लें ये जरूरी काम, आज है आखिरी तारीख

AX7 वैरिएंट्स की कीमतें
– मैनुअल ट्रांसमिशन पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 17.59 लाख रुपये.
– मैनुअल ट्रांसमिशन डीजल वैरिएंट की कीमत 18.19 लाख रुपये.
– 7 सीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 19.19 लाख रुपये.
– 7 सीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन डीजल वैरिएंट की कीमत 19.79 लाख रुपये.
– 7 सीटर ऑटोमैटिक एडब्‍ल्‍यूडी ट्रांसमिशन डीजल वैरिएंट की कीमत 21.09 लाख रुपये.
– 7 सीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पेट्रोल लग्‍जरी पैक वैरिएंट की कीमत 20.99 लाख रुपये.
– 7 सीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन डीजल लग्‍जरी पैक वैरिएंट की कीमत 21.59 लाख रुपये.

डीजल इंजन में मिलेंगे दो विकल्‍प
महिंद्रा एक्‍सयूवी 700 में ग्राहकों को डीजल और पेट्रोल में दो इंजन ऑप्‍शंस मिलेंगे. इनमें 2.2 लीटर mHawk डीजन इंजन 155PS की पावर और 360NM टार्क जेनरेट करता है. वहीं, 2.2 लीटर mHawk का ज्‍यादा क्षमता वाला मैनुअल डीजल इंजन 185PS की पावर और 420NM टार्क जेनरेट करता है. वहीं, इसकस ऑटोमैटिक वैरिएंट 185PS की पावर और 450NM टार्क जेनरेट करता है. इसके अलावा सभी पेट्रोल वैरिएंट में 2 लीटर टर्बोचार्ज्‍ड mStallion इंजन का इस्‍तेमाल किया गया है. ये 200PS की पावर और 380NM टार्क जेनरेट करता है.

ये भी पढ़ें- SBI कार्डधारकों के त्‍योहारों की खुशियां होंगी 10 गुना! ‘दमदार दस’ ऑफर में 3 अक्‍टूबर से शॉपिंग पर मिलेगा कैशबैक

एमएक्‍स और एएक्‍स-3 में मिलेंगे ये खूबियां
एमएक्‍स वैरिएंट में ग्राहकों को 8 इंच इंफोटेनमेंट स्‍क्रीन के साथ 7 इंच मिड डिस्‍प्‍ले मिलेगा. इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड ऑटो, स्‍मार्ट डोर हैंडल्‍स, एलईडी टेल लैंप, स्‍टीयरिंग माउंटेड स्विचेस, पावर एडजस्‍ट ओआरवीएम व टर्न इंडीकेटर्स, डे-नाइट आईआरवीएम और R17 स्‍टील व्‍हील्‍स मिलेंगे. वहीं, एएक्‍स-3 मॉडल में डूअल एसडी 10.25 इंच इंफोटेनमेंट डिस्‍प्‍ले और 10.25 इंच डिजिटल क्‍लस्‍टर मिलेगा. इसके अलावा अमेज़न एलेक्‍सा, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कार प्‍ले, एड्रिनॉक्‍स कनेक्‍ट, 6 स्‍पीकर्स, एलईडी डीआरएल, फ्रंट फॉग लैंप्‍स और R17 स्‍टील व्‍हील्‍स कवर के साथ मिलेंगे.

एएक्‍स-5 और एएक्‍स-7 के स्‍पेसिफिकेशंस
एएक्‍स-5 वैरिएंट में स्‍काईरूफ, R17 डायमंड कट अलॉय व्‍हील्‍स, कर्टेन एयरबैग्‍स, एलईडी क्लियर व्‍यू हेडलैंप्‍स, सीक्‍वेंशियल टर्ल इंडीकेटर्स और कॉर्नरिंग लैंप्‍स भी मिलेंगे. वहीं, एएक्‍स-7 में इन सभी खूबियों के साथ ही एडवांस्‍ड ड्राइवर अस्सिटेंस सिस्‍टम, ड्राइवर डाउज़ीनेस अलर्ट, स्‍मार्ट क्‍लीन ज़ोन, डूअल ज़ोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, R18 डायमंड कट अलॉय व्‍हील्‍स, लैदर सीट्स, लैदर स्‍टीयरिंग व गीयर नीवर, 6 वे पावर सीट और साइड एयरबैग्‍स भी मिलेंगे.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.