अंकारा. तुर्की (Turkey) में एक लापता व्यक्ति गलती से घंटों तक अपनी ही सर्च पार्टी (Search Party) में शामिल हो गया. उसे काफी देर बाद अहसास हुआ कि वह वही व्यक्ति है, जिसकी सर्च पार्टी तलाश कर रही है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, शख्स का नाम बेहान मुतलू (Beyhan Mutlu) है. वह मंगलवार को बरसा प्रांत के एक जंगल में घूम रहा था और दोस्तों के साथ शराब पी रहा था.
लोगों की हंसी से गूंजने वाले पार्क में अब सुनाई देती हैं अजीब आवाजें, टूटे खिलौनों और रहस्यमय रोशनी का साया!
जब वह वापस नहीं लौटा, तो उसकी पत्नी और दोस्तों ने स्थानीय अधिकारियों को सूचित किया. फिर जंगल में एक सर्च टीम भेजी गई.
एनटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, 50 वर्षीय मुतलू इस दौरान सर्च टीम से टकरा गया और उनमें शामिल होने का फैसला किया.
लेकिन जब सर्च टीम के सदस्यों ने जंगल में उसका नाम पुकारना शुरू किया, तो मुतलू ने जवाब दिया- ‘मैं यहां हूं.’
ये सुनते ही सर्च टीम चौंक गई. इनमें से एक सदस्य मुतलू से अलग में बात की और उसका बयान दर्ज कराया.
Bursa’nın İnegöl ilçesinde, Beyhan Mutlu isimli şahıs, kendisi için başlatılan arama çalışmalarını başkası için zannederek saatlerce kendini aradı.
Ekipler, arama çalışmasıyla ilgili tutanak düzenleyip kayıp şahsı evine bıraktılar. pic.twitter.com/yhVaPSh7wY
— Vaziyet (@vaziyetcomtr) September 28, 2021
पत्नी को ड्रग्स देता था शख्स, अनजान लोग आकर करते थे रेप, बनाता था मूवी
रिपोर्ट के मुताबिक, मुतलू ने कथित तौर पर सर्च टीम से कम सजा की गुहार भी लगाई. उसने कहा, ‘मुझे बहुत कठोर सजा मत दो ऑफिसर… मेरे पिता मुझे मार डालेंगे.’
इसके बाद सर्च टीम ने उसे फटकार लगाते हुए घर भेज दिया. यह स्पष्ट नहीं है कि उसपर जुर्माना लगाया गया या नहीं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.