MPSC Results: महाराष्ट्र राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 (MPSC) के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. सतारा के प्रसाद चौगुले राज्य में पहले नंबर पर आए हैं. लड़कियों में मानसी पाटिल पहले नंबर पर रही हैं. पिछले कई दिनों से उम्मीदवार एमपीएससी 2019 रिजल्ट की मांग कर रहे थे. आखिरकार आज रिजल्ट घोषित कर दिया गया.
राज्य सेवा आयोग द्वारा कुल 420 सीटों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, डिप्टी तहसीलदार, पुलिस उपाधीक्षक जैसे 26 अलग-अलग पद भरे जाएंगे.
महाराष्ट्र गट क सेवा मुख्य परीक्षा 2019- लिपिक टंकलेखक परीक्षेचा सुधारित अंतिम निकाल व गुणवत्ता यादी आयोगाच्या संकेतस्थळावर प्रसिद्ध करण्यात आली आहे. https://t.co/MqtiKQRKMZ
— Maharashtra Public Service Commission (@mpsc_office) September 28, 2021
महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमिशन ने ट्वीट कर परीक्षा परिणाम जारी होने की सूचना दी. कमिशन ने ट्वीट किया, “राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का संशोधित अंतिम परिणाम एवं गुणवत्ता सूची आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है.
यह भी पढ़ें:
MMMUT Recruitment 2021: प्रोफेसर सहित 96 फैक्लटी पदों के लिए करें आवेदन, ये हैं डिटेल्स
UPSC Result 2020 Cut Off: प्रीलिम्स, मेन्स और ओवरऑल 2020 की कट-ऑफ जारी, UPSC जल्द जारी करेगी मार्कशीट
UPSC Exam Preparation Tips: यूपीएससी परीक्षा करीब है, यहां एक्सपर्ट्स से जानें प्रीलिम्स में सफल होने के Tips
DU Admission: 1 अक्टूबर को जारी होगी DU की पहली कट-ऑफ लिस्ट, चेक करें UG एडमिशन का पूरा शेड्यूल
IAS Success Story: यूपीएससी 2020 में ऑल इंडिया रैंक 17 हासिल करने वाले Sarthak Agrawal से जानें सफलता के टिप्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI