नई दिल्ली. साल 2021 में शेयर बाजार ने निवेशकों को मालामाल किया है. इस साल कई शेयरों ने निवेशकों को 100 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. वहीं, मल्टीबैगर शेयर्स (Multibagger stock 2021) की लिस्ट में कई शेयर्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने सिर्फ 9 महीने में 300 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. एलकॉन इंजीनियरिंग कंपनी (Elecon Engineering Company share) का शेयर मल्टीबैगर शेयर्स की लिस्ट में से एक है.
विजय केडिया (Vijay Kedia stock) ने अप्रैल से जून 2021 तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में इंडस्ट्रियल इक्युप्मेंट मैन्युफैक्चर्र कंपनी के 2 शेयर्स अपने पोर्टफोलियो में जोड़े हैं. विजय केडिया पोर्टफोलियो स्टॉक (Vijay Kedia stock portfolio) 31 दिसंबर 2020 को 42.60 रुपये पर बंद हुआ था और 28 सितंबर 2021 को यह एनएसई में 166 रुपये प्रति इक्विटी मार्क पर बंद हुआ. साल 2021 में अब तक यह 4.13 गुना बढ़ गया.
ये भी पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरी! अब बिना गारंटी ले सकेंगे 1.60 लाख रुपये का लोन, जानिए कैसे उठाएं फायदा?
जानें एलकॉन शेयर के बारे में
विजय केडिया के इस शेयर ने एक पखवाड़े की मुनाफावसूली के बाद इसने ऊपर की ओर बढ़ना शुरू कर दिया. पिछले एक महीने में स्टॉक लगभग 3.34 प्रतिशत रिटर्न दिया है.
पिछले 6 महीनों में विजय केडिया पोर्टफोलियो स्टॉक ने लगभग 162 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. ये स्टॉक 6 महीने में 63.50 रुपये से बढ़कर 167.60 रुपये हो गया है.
दिया 300% रिटर्न
हालांकि, साल दर साल (YTD) में, स्टॉक ने 42.60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर लेवल से बढ़कर ₹167.60 प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है – इस अवधि में लगभग 300 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
1 लाख बन जाते 2.68 लाख
यदि किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 2.68 लाख हो जाता.
जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, यह मल्टीबैगर स्टॉक चार्ट पैटर्न पर अभी भी तेज है और मध्यम अवधि के नजरिए से यह 240 रुपये तक जा सकता है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.