Navjot Singh Sidhu resigns as Punjab Congress chief the kapil sharma show Archana Puran Singh memes viral | नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद अर्चना पूरन सिंह ट्विटर पर ट्रेंड, फनी मीम्स खुद ने किया शेयर

0
96
bredcrumb

Television

oi-Varsha Rani

|

मंगलवार
को
पंजाब
कांग्रेस
चीफ
के
पद
से
नवजोत
सिंह
सिद्धू
ने
इस्तीफा
दे
दिया।
पंजाब
की
राजनीति
में
इस
समय
भूचाल
आया
हुआ
है
और
नवजोत
सिंह
सिद्धू
के
इस्तीफे
के
बाद

कपिल
शर्मा
शो
और
अर्चना
पूरन
सिंह
का
भी
ट्विटर
पर
लगातार
जिक्र
हो
रहा
है।
दरअसल
नवजोत
सिंह
सिद्धू
के
इस्तीफे
के
बाद
से
ट्विटर
पर
अर्चना
पूरन
सिंह
और

कपिल
शर्मा
शो
लगातार
ट्रेंड
करता
रहा।

इसकी
वजह
थी

कपिल
शर्मा
शो
की
जज
की
कुर्सी।
जी
हां
किस्सा
कुर्सी
का
सिर्फ
पंजाब
में
ही
नहीं
फिलहाल
शो
के
जज
के
लिए
भी
जारी
है।
सोशल
मीडिया
पर
अर्चना
पूरन
सिंह
के
कई
मीम्स
वायरल
हुए।
फैंस
ने
मजाक
करना
शुरू
कर
दिया
कि
अब
नवजोत
सिंह
सिद्धू

कपिल
शर्मा
शो
में
वापस
आएंगे
और
अर्चना
की
कुर्सी
छिन
जाएगी।

Navjot Singh Sidhu

इस
पूरे
घटनाक्रम
पर
खुद
अर्चना
पूरन
सिंह
ने
रिएक्ट
किया
और
इस
मसले
को
नाम
दिया
किस्सा
कुर्सी
का।
सोशल
मीडिया
पर
जमकर
इन
सितारों
को
ट्रोल
किया
और
मजाक
उड़ाया।
हालांकि
अर्चना
ने
खुद
अपने
मीम
को
शेयर
किया।

वहीं
कुछ
यूजर्स
ने
अर्चना
का
साथ
दिया
और
कहा
कि
कपिल
शर्मा
को
अपना
शो
थोड़ी
बंद
करवाना
है।
एक
नारी
सबपर
भारी।
अर्चना
ही
जज
के
लिए
सबसे
बेस्ट
है।
वहीं
कुछ
ने
फनी
मीम्स
शेयर
किए।

'आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा वेलेंटाइन पर नहीं क्रिसमस 2022 पर होगी रिलीज' केआरके का प्रीडिक्शन!‘आमिर
खान
की
लाल
सिंह
चड्ढा
वेलेंटाइन
पर
नहीं
क्रिसमस
2022
पर
होगी
रिलीज’
केआरके
का
प्रीडिक्शन!

बता
दें
कपिल
शर्मा
शो
एक
बार
फिर
टीवी
पर
शुरू
हो
चुका
है
जहां
अब
तक
कंगना
रनौत,
सैफ
अली
खान
से
लेकर
तमाम
स्टार्स
अपनी
फिल्म
प्रमोट
करने
पहुंचे।
वहीं
कपिल
शर्मा
शो
ने
एक
बार
फिर
टीआरपी
की
दौड़
में
वाहवाही
हासिल
की।

English summary

Navjot Singh Sidhu resigns as Punjab Congress chief the kapil sharma show Archana Puran Singh memes viral

Story first published: Wednesday, September 29, 2021, 15:49 [IST]