Dharmatic
एंटरटेनमेंट
द्वारा
निर्मित
एंथोलॉजी
‘अजीब
दास्तान’
में
राज
मेहता
द्वारा
निर्देशित
‘खिलौना’
शॉर्ट
फिल्म
में
अभिनय
करने
वाली
नुसरत
ने
इस
साल
की
शुरुआत
में
नेटफ्लिक्स
पर
दुनिया
भर
में
फिल्म
रिलीज
होने
पर
प्रदर्शन
के
लिए
बहुत
प्रशंसा
हासिल
की।
उसी
ग्राफ
को
जारी
रखते
हुए,
एशियन
कंटेंट
अवार्ड्स
2021
द्वारा
मान्यता
प्राप्त
होना,
उनकी
उपलब्धियों
में
शामिल
हो
चुका
है।
ACA
एशियाई
क्षेत्र
में
उत्कृष्ट
कंटेंट
और
प्रतिभाशाली
कलाकारों
को
मान्यता
देकर
अधिक
ओरिजिनल
प्रोडक्शन
और
बेहतर
क्रिएटिव
को
प्रोत्साहित
करने
के
लिए
बुसान
इंटरनेशनल
फिल्म
फेस्टिवल
(BIFF)
की
प्रतिबद्धता
है।
इस
साल
के
विजेताओं
की
घोषणा
जल्द
की
जाएगी।
नुसरत
भरूचा
के
वर्कफ्रंट
की
बात
करें
तो
उनकी
अपकमिंग
फिल्म
‘जनहित
में
जारी’
है।
जिसकी
शूटिंग
शुरू
हो
गई
है।
भानुशाली
स्टूडियो
लिमिटेड
ने
फिल्ममेकर
राज
शांडिल्य
के
साथ
मिलकर
जनहित
में
जारी
के
लिए
हाथ
मिलाया
है।
नुसरत
के
अलावा
जनहित
में
जारी
में
अन्नू
कपूर,
अनुद
सिंह
ढाका
और
पारितोष
त्रिपाठी
जैसे
कलाकार
नजर
आएंगे।
नुसरत
भरूचा
की
अपकमिंग
फिल्मों
की
लिस्ट
में
हॉरर
मूवी
‘छोरी’
भी
है
जिसका
पहला
टीजर
हाल
में
ही
रिलीज
हुआ।
इस
टीजर
में
नुसरत
में
एक
चुड़ैल
के
रूप
में
एक
महिला
घूंघट
में
नजर
आ
रही
है।