अग्रवाल ने टीजर वीडियो को शेयर करते हुए कहा, ”इस ट्वीट को पढ़ने में जितना समय लगाएंगे उससे कहीं तेजी से यह 0 से 60 की रफ्तार पकड़ लेता है! तैयार हैं या नहीं, एक क्रांति आ रही है!” वीडियो से यह माना जा रहा है कि नया ई-स्कूटर कुछ सेगमेंट-बेस्ट फीचर्स के साथ आएगा. वीडियो में दिख रहा स्कूटर ब्लैक कलर वेरिएंट है, जिसकी पुष्टि कंपनी प्रमुख ने पिछले महीने की थी. ओला इलेक्ट्रिक इस स्कूटर को अन्य रंगों में भी लॉन्च करेगी.
Took this beauty for a spin! Goes 0-60 faster than you can read this tweet! Ready or not, a revolution is coming! #JoinTheRevolution @Olaelectric https://t.co/ZryubLLo6X pic.twitter.com/wPsch79Djf
— Bhavish Aggarwal (@bhash) July 2, 2021
जल्द से जल्द लॉन्च करने की तैयारी में कंपनी
ओला इलेक्ट्रिक अपने स्कूटर को जल्द से जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है. उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत और अन्य चीजों के बारे में इस महीने के आखिरी में खुलासा किया जा सकता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग एक लाख रुपये हो सकती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला Ather Energy के 450X से होगा.
स्कूटर की रेंज सिंगल चार्ज में तकरीबन 150 किलोमीटर हो सकती है
डिजाइन के मामले में नई ई-स्कूटर का प्रोफाइल पतला है. इससे पहले अग्रवाल ने घोषणा की थी कि वे देश के 400 शहरों और कस्बों में 1,00,000 से अधिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेंगे. कंपनी पहले साल में इस नेटवर्क के हिस्से के रूप में 5,000 चार्जिंग प्वाइंट स्थापित करेगी. इस स्कूटर की रेंज सिंगल चार्ज में तकरीबन 150 किलोमीटर हो सकती है.
हर साल बनेंगे 20 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला ने तमिलनाडु में अपना प्लांट लगाया है. जहां कंपनी 2400 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है और उसकी योजना है कि, यहां हर साल करीब 20 लाख टू-व्हीर्ल्स का निर्माण किया जाए. आपको बता दें आने वाले दिनों में ये प्लांट दुनिया का सबसे बड़ा व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट होगा. वहीं कंपनी का दावा है कि इस प्लांट में करीब 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.