PM Kisan 12th Kist Latest Update: पहले अगस्त-जुलाई की किश्त अगस्त की शुरुआत में ही आती रही है. साल 2020 और 2021 की अगस्त-नवंबर की किश्तें क्रमश: 10 और 9 अगस्त को ही आईं, लेकिन इस बार काफी देर हो चुकी है.
पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को 12वीं किस्त इस महीने मिलने की पूरी उम्मीद है। इससे पहले अगस्त-जुलाई की किश्त अगस्त की शुरुआत में ही आती रही है। साल 2020 और 2021 की अगस्त-नवंबर की किश्तें क्रमश: 10 और 9 अगस्त को ही आईं, लेकिन इस बार काफी देर हो चुकी है.
तो कब आएगी 12वीं किस्त
वैसे तो अगस्त-नवंबर के 2000 रुपये के आने का समय 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच है, लेकिन इस बार बाढ़ और सूखे से जूझ रहे किसानों को काफी इंतजार का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, योजना में धोखाधड़ी को रोकने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। कई गुना वृद्धि के बाद ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 को समाप्त हो गई है। अब आवेदकों और लाभार्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन का काम तेजी से चल रहा है। ऐसे में इस किस्त के जारी होने में देरी हो रही है।
स्टेटस चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- यहां आपको दाईं ओर ‘किसान कॉर्नर’ का विकल्प मिलेगा
- यहां ‘लाभार्थी स्थिति’ के विकल्प पर क्लिक करें। यहां एक नया पेज खुलेगा।
- नए पेज पर आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर में से कोई एक विकल्प चुनें। इन 2 नंबरों के जरिए
- आप चेक कर सकते हैं कि पैसा आपके अकाउंट में आया है या नहीं।
- आपके द्वारा चुने गए विकल्प की संख्या दर्ज करें। इसके बाद ‘गेट डेटा’ पर क्लिक करें।
- यहां क्लिक करने के बाद आपको ट्रांजेक्शन की सारी जानकारी मिल जाएगी। यानी आपके खाते में किस्त कब आई और किस बैंक खाते में जमा हुई।
-
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना
पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसान परिवारों के लिए है। परिवार का अर्थ है पति-पत्नी और दो नाबालिग बच्चे। योजना के नियमों के अनुसार पीएम किसान का पैसा किसान परिवार को मिलता है यानी परिवार के किसी एक सदस्य के खाते में 6000 रुपये सालाना 2000-2000 की तीन किस्तों में सीधे बैंक खाते में आते हैं.