Priyanka Chopra Wishes Happy Birthday To Her Brother In Law Frankie Jonas

0
96

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा दिल से भी पूरी तरह देसी हैं. वो कितना भी बिजी रहे लेकिन अपने परिवार का पूरा ध्यान रखती हैं और उनकी हर खुशी में भागीदार बनती हैं. फेस्टीवल से लेकर जन्मदिन तक वो हर बात का खास ध्यान रखती हैं, पिछले दिनों पति निक जोनस के जन्मदिन पर वो लंंदन से अमेरिका पहुंच गईं थी तो अब उन्होंने निक के भाई फ्रैंकी जोनस को बर्थडे की बधाई दी है. 

प्रियंका ने सोशल मीडिया के जरिए फेंकी जोनस को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में सास डेनिस जोनस और फ्रैंकी के साथ एक फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इस फोटो में प्रियंका सास और फ्रैंकी के साथ काफी खुश दिखाई दे रही हैं. प्रियंका ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे फ्रैंकलिन जोनस…, लव एंड मिस यू…’

Priyanka Chopra ने निक जोनस के भाई Frankie Jonas को विश किया हैप्पी बर्थडे, लिखा है ये खास मैसेज

प्रियंका चोपड़ा अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. पिछले दिनों वो पेरिस में नजर आईं थी, जहां उन्होंने एफिल टॉवर के पास से अपनी फोटो शेयर की थी, इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, ‘एक शाम पेरिस में..’ 

प्रियंका चोपड़ा के पास इन दिनों काम की भरमार हैं. वो बॉलीवुड से लेकर हॉलीवड तक काम कर रही हैं. वो इन दिनों फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा..’ में काम कर रही हैं जिसमें उनके साथ आलिया और कैटरीना दिखाई देंगी, इसके अलावा वो जल्द ही हॉलीवुड की ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स’ में भी काम करते दिखाई देंगी. प्रियंका इन दिनों लंदन में अपनी अपकमिंग सीरीज ‘सिटाडेल’ की शूटिंग कर रही हैं.

ये भी पढ़ें-

Bigg Boss 15: कोई Doctor तो कोई Engineer, जानिए कितना पढ़े लिखे हैं, Umar Riaz, Pratik Sehajpal और Tejasswi Prakash जैसे बिग बॉस के कंटेस्टेंट? 

Hina Khan भी झेल चुकी हैं रिजेक्शन का दर्द, कश्मीरी होते हुए भी नहीं मिल सका था कश्मीरी लड़की का रोल! वजह जानकर आपको भी होगा दुख