Raag Jogia Raagdari Classical Songs In Bollywood Composed By Rd Burman Am | रागदारी: आजा-आजा मैं हूं प्यार तेरा के बाद इस गाने से क्या साबित करना चाहते थे पंचम

0
380
रागदारी: आजा-आजा मैं हूं प्यार तेरा के बाद इस गाने से क्या साबित करना चाहते थे पंचम



ये साल 1966 की बात है. विजय आनंद के निर्देशन में फिल्म तीसरी मंजिल रिलीज हुई. इस फिल्म में शम्मी कपूर और आशा पारिख अभिनय कर रहे थे. इस फिल्म की सफलता में इसके संगीत का बड़ा योगदान रहा. इस फिल्म के गानों को याद कीजिए. एक से बढ़कर एक, मसलन- ओ हसीना जुल्फों वाली जानेजहां, आजा-आजा मैं हूं प्यार तेरा, तुमने मुझे देखा और ओ मेरी सोना रे सोना रे जैसे गाने रातोंरात लोगों की जुबान पर चढ़ गए. इन गानों की कामयाबी के साथ फिल्म इंडस्ट्री में आरडी बर्मन को एक नई पहचान मिली. यूं तो आरडी फिल्म इंडस्ट्री में तब तक एक स्वतंत्र संगीत निर्देशक के तौर पर करीब पांच साल का वक्त बीता चुके थे लेकिन इस फिल्म ने उन्हें स्थापित होने में अहम भूमिका निभाई.

इस फिल्म के संगीत में खास किस्म की तेजी थी, नशा था. पाश्चात्य धुनों के साथ साथ इनमें वहां के इंस्ट्रूमेंट्स का जमकर इस्तेमाल हुआ था. यही वजह है कि उस दौर में कुछ लोगों ने आरडी बर्मन की संगीत की जानकारी पर दबी जुबान से सवाल किए. इस सवाल का जवाब आरडी बर्मन ने अगले ही साल रिलीज फिल्म चंदन का पालना के एक गाने से दिया. फिल्म- चंदन का पालना इस्माइल मेमन की फिल्म थी, जिसमें धर्मेंद्र और मीना कुमारी अभिनय कर रहे थे. आप पहले ये गाना सुनिए

https://www.youtube.com/watch?v=kgKKLUtQNvs

इस गाने के जरिए आरडी बर्मन फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को ये संदेश देना चाहते थे कि उन्हें पारपंरिक संगीत की भी बखूबी जानकारी है. ये बात सच भी थी, आरडी बर्मन ने बाकायदा उस्ताद अली अकबर खान और सामता प्रसाद जैसे विश्वविख्यात कलाकारों के सानिध्य में संगीत की बारीकियां सीखीं थीं. सलिल चौधरी को भी वो अपना गुरू मानते थे. जाहिर है उनके अंदर पारंपरिक संगीत की अच्छी समझ थी. अभी अभी आपने जो गाना सुना वो गाना आरडी बर्मन ने शास्त्रीय राग जोगिया की जमीन पर तैयार किया था.

शास्त्रीय राग जोगिया के आधार पर हिंदी फिल्मों में और भी कई लाजबाव गाने कंपोज किए गए. जिसमें 1959 में आई फिल्म गूंज उठी शहनाई का दर्द भरा गाना कह दो कोई ना करे यहां प्यार भी शामिल था. इस फिल्म की सबसे खास बात ये थी कि इस फिल्म के संगीतकार वसंत देसाई ने इस फिल्म में शहनाई बजाने के लिए शहनाई सम्राट उस्ताद बिस्मिल्लाह खान को तैयार किया था. खान साहब फिल्मी संगीत से दूरी रखते थे लेकिन इस इकलौती फिल्म में उन्होंने कई जगह पर शहनाई बजाई थी. आप भी मोहम्मद रफी की आवाज में इस फिल्म के दर्द भरे नगमें कह दो कोई ना करे यहां प्यार को सुनिए.

https://www.youtube.com/watch?v=N70PjB3-ZyA

इसके अलावा 1958 में रिलीज फिल्म सोने की चिड़िया का गाना रात भर का है मेहमान अंधेरा और 1963 में रिलीज फिल्म दिल एक मंदिर है टाइटिल गाना भी राग जोगिया की जमीन पर तैयार किया गया था. इस फिल्म का संगीत शंकर जयकिशन ने तैयार किया था और आवाज थी मोहम्मद रफी और सुमन कल्याणपुर की. आइए आपको फिल्म दिल एक मंदिर है का टाइटिल गाना सुनाते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=gMw7w-d5A_E

फिल्मी गीतों की कहानी के बाद आइए आपको राग जोगिया के शास्त्रीय पक्ष के बारे में बताते हैं. शास्त्रीय पक्ष की चर्चा से पहले एक और फिल्म का जिक्र करते चलना जरूरी है.  जिससे राग जोगिया के महत्व को समझा जा सकता है. साल 1962 में एक फिल्म आई थी- संगीत सम्राट तानसेन. इस फिल्म का संगीत पक्ष शास्त्रीय संगीत पर काफी मजबूती से आधारित था. उस फिल्म में संगीतकार एसएन त्रिपाठी ने एक गीत इसी राग की जमीन पर कंपोज किया था. गीत के बोल थे- हे नटराज गंगाधर. महेंद्र कपूर की आवाज में गाए इस गाने को सुनिए.

राग जोगिया भैरव थाट का राग है. इस राग के आरोह में ‘ग’ और ‘नी’ नहीं लगता है. इसी तरह अवरोह में ‘ग’ नहीं लगता है. राग जोगिया औडव-षाढव जाति का राग है. इस राग का वादी स्वर ‘म’ और संवादी स्वर ’स’ है. इस राग को गाने बजाने का समय सुबह माना गया है. राग जोगिया उत्तरांग प्रधान राग है. कुछ जानकार इस राग में तार सा को वादी और मध्यम को संवादी मानते हैं. वादी और संवादी स्वर के बारे में हम आपको बताते आए हैं कि किसी भी राग में वादी और संवादी स्वर का महत्व वही होता है जो शतरंज के खेल में बादशाह और वजीर का होता है. राग जोगिया में ज्यादातर ठुमरी गाई जाती है. इस राग में ख्याल गायकी ना के बराबर कही जा सकती है. कुछ दिग्गज कलाकार इस राग में कभी कभी कोमल नी को भी छूते हैं. ऐसा करके वो राग की सुदंरता को और निखारते हैं. आइए अब आपको राग जोगिया के आरोह अवरोह से भी परिचित कराते हैं.

आरोह- सा रे म प ध सां

अवरोह- सां नी ध प, ध म रे सा

राग जोगिया के बारे में और जानकारी के लिए आप ये वीडियो  भी देख सकते हैं.

राग जोगिया में शास्त्रीय गायकी की अदायगी को समझने के लिए जरूरी है कि हम इसके लिए कुछ दिग्गज कलाकारों के वीडियो देखें. आपको उस्ताद सलामत अली खान साहब की राग जोगिया में गाई ठुमरी सुनाते हैं, जिसके बोल हैं आन मिलो सजनवा जोबन बीता जाए. इसी राग में आपको मेवाती घराने के दिग्गज कलाकार पंडित जसराज की गाई रचना ‘या मेरे मौला’ भी सुनाते हैं. जिसके लिए आपको दूसरा वीडियो देखना पड़ेगा.

इन दोनों वीडियो को देखने के बाद भी राग जोगिया की कहानी अधूरी रह जाएगी अगर हम भारत रत्न से सम्मानित किराना घराने के विश्वविख्यात कलाकार पंडित भीमसेन जोशी जी की गाई ये ठुमरी नहीं सुनते हैं. पहले वीडियो में उनकी ठुमरी और उसके बाद राग के वादन पक्ष को समझाने के लिए आज हम जो वीडियो आपके लिए लेकर आए हैं वो उस्ताद विलायत खान साहब का है. उस्ताद विलायत खान साहब सितार के विश्वविख्यात कलाकार थे. इमदादखानी घराने के दिग्गज कलाकार उस्ताद विलायत खान को सितार वादन में गायकी अंग की प्रस्तुति के लिए बहुत प्यार मिला. उनका बजाया राग जोगिया सुनिए.

राग जोगिया की कहानी को खत्म करते हैं और अगली बार एक नए राग की कहानी किस्सों के साथ हाजिर होने का वायदा भी.

Tags:
lata and ed burmanpandit jasrajraag jogiaraagdarird burmanshammi kapoorsultan khanteesari manzilआरडी बर्मनतीसरी मंज़िलपंचमपंडित जसराजराग जोगियारागदारीसुल्तान खान