Raag Tilak Kamod Film Songs Based On Raag Manthan Liril Ad Best Songs Of Vanraj Bhatia And Priti Sagar Raagdaari Am | लिरिल की धुन बनाने वाले वनराज भाटिया क्यों थे श्याम बेनेगल के पसंदीदा संगीतकार

0
372
लिरिल की धुन बनाने वाले वनराज भाटिया क्यों थे श्याम बेनेगल के पसंदीदा संगीतकार



हिंदुस्तानी संगीत का बड़ा नाम हैं वनराज भाटिया. 31 मई 1927 को मुंबई में जन्में वनराज भाटिया ने वेस्टर्न क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग ली थी. बावजूद इसके उन्होंने तमाम हिंदी फिल्मों में भी संगीत दिया. श्याम बेनेगल जैसे मंझे हुए निर्देशक की वो पहली पसंद थे. श्याम बेनेगल की कई फिल्मों में वनराज भाटिया ने ही संगीत दिया है. श्याम बेनेगल को वनराज भाटिया की मौलिकता पसंद आती थी. जिस तरह वो लीक से अलग हटकर फिल्में बनाते थे, वैसे ही वनराज भाटिया लीक से हटकर उन फिल्मों का संगीत. श्याम बेनेगल की ऑल टाइम ग्रेट फिल्मों में मंथन, भूमिका और मंडी में वनराज भाटिया का ही संगीत था. इसके अलावा उन्होंने श्याम बेनेगल की फिल्म जुनून और त्रिकाल का संगीत भी दिया था. इसके अलावा गोविंद निहलानी की फिल्म तमस का संगीत भी वनराज भाटिया ने ही दिया था.

तमस हिंदी के बड़े लेखक भीष्म साहनी की लिखी रचना थी. इस फिल्म के संगीत के लिए वनराज भाटिया को 1988 में नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. आज हम वनराज भाटिया का किस्सा आपको इसलिए सुना रहे हैं क्योंकि आज के राग की कहानी उनकी ‘लकी गायिका’ के बहाने आपको सुनाएंगे. कौन थीं ये ‘लकी गायिका’ आप ये सोचिए. इस बीच आपको वनराज भाटिया के काम की वेराइटी दिखाने के लिए एक बेहद लोकप्रिय विज्ञापन की झलकियां दिखाते हैं. जिसने सत्तर और अस्सी के दशक में भारतीय टीवी इंडस्ट्री पर राज किया है. फिलहाल इस वीडियो के देखने वालों की संख्या सोलह लाख से ज्यादा है.

चलिए, इस चंचल विज्ञापन के बाद वनराज भाटिया के गंभीर काम पर आते हैं. वनराज भाटिया को एक गायिका को संगीत प्रेमियों के सामने लाने का भी श्रेय जाता है. वो गायिका हैं प्रीति सागर. ऐसा नहीं है कि प्रीति सागर को पहला मौका वनराज भाटिया ने दिया था लेकिन सच यही है कि उन्होंने एक बार जब प्रीति सागर को अपनी फिल्म में गाना गवा लिया तो उसके बाद उनकी हर फिल्म में प्रीति सागर ने एक-दो गाने जरूर गाए. एक कड़वा सच ये भी है कि प्रीति सागर को वनराज भाटिया के अलावा और किसी संगीतकार ने गाने नहीं गवाए. बाद में वो जिंगल्स और छोटे बच्चों की लोरियां गाने लगीं.

दरअसल, 1975 में आई फिल्म जूली का एक गाना प्रीति सागर ने गाया था. वो गाना बहुत हिट हुआ, जिसमें इंग्लिश की लिरिक्स थीं- माई हार्ट इस बीटिंग. ये गाना बहुत लोकप्रिय हुआ. इसके बाद जिस तरह श्याम बेनेगल और वनराज भाटिया की जोड़ी थी, वैसे ही वनराज भाटिया और प्रीति सागर की जोड़ी हो गई. 1975 में निशांत, 1976 में मंथन के बाद 1977 में वनराज भाटिया जब भूमिका का संगीत तैयार कर रहे थे तो उन्होंने एक लाजवाब गाना तैयार किया. आप पहले उस गाने को सुनिए उसके बाद आपको गाने की कहानी सुनाते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=cvwKn4ni6co

दरअसल, हुआ यूं कि भूमिका से पहले निशांत और मंथन में गाने ना के बराबर थे. इसलिए वनराज भाटिया प्रीति सागर को ज्यादा मौका नहीं दे पाए थे. सिवाय इसके कि फिल्म मंथन में प्रीति सागर ने ‘मेरा गाम कथा पारे’ गाना गाया था. जो जबरदस्त हिट हुआ था. इस गाने के लिए प्रीति सागर को 1978 में फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. ऐसे में श्याम बेनेगल ने जब भूमिका में संगीत का जिम्मा वनराज भाटिया को दिया तो उनके पास खुद को अभिव्यक्त करने का ज्यादा मौका था. दरअसल भूमिका फिल्म में 6 गाने थे. जाहिर है वनराज भाटिया को एक बार फिर प्रीति सागर की याद आई और उन्होंने इस फिल्म में दो गाने प्रीति सागर ने गवाए. ‘तुम्हारे बिना जी ना लगे घर में’ इसी में से एक है. दिलचस्प बात ये भी है कि इस फिल्म के लिए सिवाय एक गाने में भूपिंदर सिंह के वनराज भाटिया ने उस दौर के किसी भी बड़े गायक को नहीं लिया था.

जिस गाने का वीडियो आपने देखा उस गाने को वनराज भाटिया ने शास्त्रीय राग तिलक कामोद की जमीन पर तैयार किया था, जिसे उनकी उम्मीद के मुताबिक प्रीति सागर ने बड़ी ही खूबसूरती से निभाया. वनराज भाटिया अब भी कहते हैं कि उन्होंने प्रीति सागर से उनका सर्वश्रेष्ठ काम कराया. स्मिता पाटिल पर फिल्माया गया ये गाना अब भी लोग पसंद करते हैं. इस गाने के अलावा और भी फिल्मी गीत राग तिलक कामोद के आधार पर बनाए गए. जिसमें 1960 में आई फिल्म-सारंग का ‘चली रे चली मै तो देश पराए’, 1962 में आई फिल्म-हरियाली और रास्ता का ‘तेरी याद दिल से भुलाने चला हूं’ और 1964 में आई फिल्म-दुल्हा दुल्हन का ‘हमने तुमसे प्यार किया है जितना कौन करेगा’ उतना काफी लोकप्रिय हुए. इनमें से कुछ गाने आपको सुनाते हैं.

आइए अब राग तिलक कामोद के शास्त्रीय पक्ष के बारे में बताते हैं. इस राग की उत्पत्ति खमाज थाट से मानी जाती है. इस राग का वादी स्वर ‘स’ और संवादी स्वर ‘प’ है. इस राग को गाने बजाने का समय रात का दूसरा प्रहर है. इस राग के आरोह में ‘ग’ और ‘ध’ नहीं लगता है जबकि अवरोह में ‘रे’ नहीं लगाया जाता है. लिहाजा इसे औडव षाडव जाति का राग कहा जाता है. इस राग को चंचल किस्म का राग माना जाता है. इस राग में छोटा ख्याल और ठुमरी ज्यादातर गाई जाती है. आइए अब आपको राग तिलक कामोद का आरोह अवरोह बताते हैं

आरोह- सा रे ग सा, रे म प ध म प, नी सां
अवरोह- सां प, ध म ग, सा रे ग S सा नी

इस राग की और बारीकियों को जानने के लिए आप एनसीईआरटी का ये वीडियो देख सकते हैं. हालांकि इस वीडियो में राग तिलक कामोद की व्याख्या प्रचलित संदर्भ किताबों के मुकाबले अलग ढंग से की गई है.

इस कॉलम में हम आपको हमेशा राग के शास्त्रीय पक्ष को ना सिर्फ बताते हैं बल्कि उसकी अदायगी और चलन को समझाने के लिए विश्वविख्यात कलाकारों के वीडियो भी दिखाते हैं. आज आपको करीब 30 साल पहले एम्सटर्डम में रिकॉर्ड किया गया भारत रत्न से सम्मानित पंडित भीमसेन जोशी का गाया राग तिलक कामोद सुनाते हैं. इसके अलावा ग्वालियर घराने के विश्वविख्यात कलाकार डीवी पलुष्कर की गाई राग तिलक की बंदिश सुनाते हैं. बोल हैं- कोयलिया बोले


आज के राग की कहानी को खत्म करें इससे पहले आप राग तिलक कामोद को भारत रत्न से सम्मानित एक और महान कलाकार बिस्मिल्लाह खान की मीठी शहनाई पर भी सुनिए, उसकी मिठास में खोइए. अगले सप्ताह एक नई राग के साथ मुलाकात होगी.