रानू मंडल (Ranu Mondal) तो आपको याद होंगी. सोशल मीडिया के जरिए वायरल हुए एक वीडियो ने उन्हें रातों रात इंटरनेट पर स्टार बना दिया. साल 2019 में रानू मंडल का एक रेलवे स्टेशन पर ‘एक प्यार का नगमा है’ गाना गाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर ये वीडियो इतना वायरल हुई कि हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने उन्हें गाना गाने का एक मौका भी दिया. लेकिन उस एक मौके के बाद रानू कहीं खो सी गई. आज फिर रानू अपने एक गाने को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने एक गाना अपने अंदाज में गाया, जो खूब वायरल हो रहा है.
रानू मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसके कारण से वह फिर सुर्खियों में हैं. रानू मंडल का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह पॉप्युलर गाने ‘माणिके मागे हिते’ (Manike Mange Hite) गाती दिखाई दे रही हैं. सिंगर योहानी का गाना वह अपने अंदाज में गाती सुनाई दे रही हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है.
ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कुछ लोगों की रानू की गायकी पसंद आ रही है. तो कुछ लोग कह रहे है कि मौका एक बार ही मिलता है. अब फिर से मौका मिलना मुश्किल हैं.
एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा- ‘तौबा-तौबा… कान से खून आ गया’. एक अन्य ने लिखा- ‘कहीं ये गाना यूहानी ना सुन ले, वो अपने सिंगिंग करियर से क्विट कर लेंगी’. एक अन्य ने लिखा- ‘सारा मूड इस वीडियो को देखने के बाद खराब हो गया’. एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘किसने कहा तुम ये गाना गा लो.’
पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर ‘माणिक मागे हिते’ गाना छाया हुआ है. ये गाना सिंहला भाषा में लिखा गया है.
आपको बता दे कि हिमेश रेशमिया के साथ ‘तेरी मेरी कहानी’ गाना गाया था. उन्होंने हैप्पी हार्डी एंड हीर के लिए हिमेश के साथ आदत और आशिकी में तेरी 2.0 गाने भी गाए. लेकिन रानू मंडल अपना ये स्टारडम ज्यादा दिनों तक पचा नहीं पाईं और अपनी दुनिया में फिर वापस लौट गईं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.