BSNL के इस रीचार्ज प्लान की कीमत 94 रुपये है, जिसमें आपको कुल 75 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। अब एक नज़र डालते हैं प्लान के तहत 75 दिन तक मिलने वाले बेनेफिट्स पर। बीएसएनएल के इस प्लान में ग्राहकों को 3GB डाटा इस्तेमाल के लिए प्राप्त होता है। 75 दिन की वैधता के तहत आप इस डाटा को कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
कॉलिंग की बात करें, तो कंपनी का यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा तो नहीं देता, लेकिन आपको इसमें 100 मिनिट्स फ्री मिलते हैं। इन 100 मिनिट्स आप किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। खास बात यह है कि इसका फायदा आप लोकल व नेशनल रोमिंग में भी ले सकते हैं। हालांकि, मिनिट्स खत्म होने के बाद ग्राहकों से 30 पैसा प्रति मिनिट चार्ज किया जाएगा।
यह तो रही समान्य बेनेफिट्स की बात, इसके अलावा यह प्लान पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) मिलती है, हालांकि यह सुविधा केवल 60 दिन तक के लिए ही मान्य है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।