Runway 34 Movie Review: अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘रनवे 34’ 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म का पहला रिव्यू (रनवे 34 फिल्म रिव्यू) आ गया है। अगर आप भी देखने का प्लान कर रहे हैं तो टिकट खरीदने से पहले रिव्यू पढ़ लें।

अजय देवगन और अमिताभ बच्चन स्टारर रनवे 34 इस शुक्रवार यानी 29 अप्रैल को रिलीज होगी, लेकिन इस फिल्म का पहला रिव्यू (रनवे 34 रिव्यू) आ चुका है. इस फिल्म का फर्स्ट लुक और ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ‘रनवे 34’ का निर्देशन भी अजय देवगन ने किया है। ओवरसीज बोर्ड के सदस्य उमैर संधू ने इस फिल्म को देखा है और बताया है कि यह कैसी है और इसमें क्या खास है।
उमैर संधू ने रनवे 34 देखने के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने ‘रनवे 34’ को एक अनोखे कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्म बताया। साथ ही फिल्म में अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की एक्टिंग की तारीफ की। रनवे 34 में रकुलप्रीत सिंह, बोमन ईरानी, अंगिरा धर और आकांक्षा सिंह भी हैं।
अजय देवगन और बिग बी सब पर भारी, जबरदस्त क्लाइमैक्स
रनवे 34 पर टिप्पणी करते हुए, उमैर संधू ने लिखा, “कुल मिलाकर, ‘रनवे 34′ भारतीय सिनेमा में अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है। यह न केवल अपनी जबरदस्त सिनेमाई साख के कारण बल्कि इसके पीछे की संतुलित सोच के कारण भी एक बेहतरीन फिल्म है। फिल्म है। एक अनोखा कॉन्सेप्ट है, जिसमें अजय देवगन और अमिताभ बच्चन ने पूरी लाइमलाइट चुरा ली। दोनों शानदार फॉर्म में हैं। फिल्म का क्लाइमेक्स ऐसा है कि यह आपको दंग कर देगा। हम कहते हैं, मत सोचो, बस जाओ इसे देखने के लिए।’
2015 की इस सच्ची घटना पर आधारित है Runway 34
रनवे 34 एक सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म 2015 में दोहा से कोच्चि के लिए जेट एयरवेज की उड़ान के दौरान हुई सच्ची घटना से प्रेरित बताई जा रही है। उस समय इस उड़ान में 141 यात्रियों सहित 8 चालक दल के सदस्य थे। कोच्चि में दृश्यता कम होने के कारण यह मक्खी नहीं उतर सकी। कई असफल प्रयासों के बाद, उड़ान को बाद में त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे पर उतारा गया।
पहले Runway 34 का नाम MayDay था, लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया। फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2021 में खत्म हुई थी।