Television
oi-Prachi Dixit
बिग
बॅास
ओटीटी
के
खत्म
होने
के
बाद
बिग
बॅास
15
का
आगाज
हो
चुका
है।
सलमान
खान
इस
बार
शो
को
एक
बड़े
ट्विस्ट
के
साथ
लेकर
आ
रहे
हैं।जंगल
थीम
में
इस
बार
सभी
कंटेस्टेंट
को
भारी
कीमत
चुकानी
होगी।
बिग
बॅास
15
का
ग्रैंड
प्रीमियर
2
अक्टूबर
को
कलर्स
चैनल
पर
होगा।
मिली
जानकारी
के
अनुसार
बिग
बॅास
15
इस
बार
15
कंटेस्टेंट
को
घर
के
अंदर
एंट्री
करने
के
लिए
लेकर
जा
रहा
है।
शो
के
लांच
होने
से
पहले
हम
आपको
बताने
जा
रहे
हैं
को
वो
कौन
से
15
नाम
हैं
जिनकी
चर्चा
इस
वक्त
मीडिया
में
हो
रही
है।
मीडिया
रिपोर्ट्स
के
अनुसा
बिग
बॅास
15
में
जो
कंटेस्टेंट
जा
रहे
हैं
उनका
नाम
शुरू
होता
है
बिग
बॅास
ओटीटी
के
तीन
कंटेस्टेंटे
से।
यानी
कि
बिग
बॅास
ओटीटी
के
पहले
रनर
अप
निशांत
भट्ट,
शमिता
शेट्टी
और
प्रतीक
सहजपाल
के
नाम
का
खुलासा
बिग
बॅास
15
ने
पहले
ही
कर
दिया
है।

इसके
साथ
बुधवार
को
एक
प्रोमो
जारी
कर
दो
नाम
और
जो
कंफर्म
हो
गए
हैं
वो
हैं
तेजस्वी
प्रकाश
और
डीजे
वाले
बाबू
सिंगर
अकासा
सिंह
का।
बाकी
ऐसे
कई
बड़े
नाम
हैं
जो
इस
बार
बिग
बॅास
15
के
जंगल
में
हंगामा
मचाने
के
लिए
तैयार
हैं।
टीवी
शो
कलश,
एक
दीवाना
था
जैसे
शो
में
नजर
आ
चुकीं
एक्ट्रेस
डोनल
बिष्ट
भी
इस
शो
का
हिस्सा
बनेंगी।
हाल
ही
में
बिग
बॅास
मेकर्स
ने
एक
प्रोमो
जारी
किया
था
जिससे
पता
चलता
है
कि
रोडीज
और
लव
स्कूल
जैसे
शो
में
अपना
दम
दिखाने
वाले
करण
कुंद्रा
भी
शो
का
हिस्सा
होंगे।
ऐस
ऑफ
स्पेस
शो
की
प्रतियोगी
मीशा
अय्यर
भी
दिखाई
दे
सकती
हैं।
टीवी
शो
शक्ति
के
एक्टर
सिंबा
नागपाल
का
नाम
भी
इस
लिस्ट
में
शामिल
हुआ
बताया
जा
रहा
है।
आसिम
रियाज
के
भाई
उमर
रियाज
के
नाम
का
पहले
ही
खुलासा
चैनल
ने
कर
दिया
है।
इसके
साथ
एक
नाम
जो
चर्चा
में
बना
हुआ
है
वो
है
टीवी
के
एक्टर
विशाल
कोटियान
का।
डॅान
2
जैसी
फिल्म
का
हिस्सा
रह
चुके
एक्टर
साहिल
श्रॅाफ
भी
इस
शो
का
हिस्सा
बन
सकते
हैं।
पंजाब
की
लोकप्रिय
सिंगर
अफसाना
खान
के
शो
छोड़
जाने
की
खबर
के
बाद
अब
ये
रिपोर्ट
आ
रही
है
कि
वो
भी
शो
में
वापसी
करने
के
लिए
तैयार
है।
इसके
साथ
आने
वाले
दिनों
में
कई
नए
चेहरे
भी
बिग
बॅास
15
में
एंट्री
कर
सकते
हैं
क्योंकि
ये
शो
पांच
महीने
का
है।
English summary
Salman Khan Bigg Boss 15 grand premiere here read bigg Boss 15 confirmed contestants list