Salman Khan To Produce Nach Baliyes New Season Katrina Kaif Might Join As A Judge | Nach Baliye : सलमान खान करेंगे शो प्रोड्यूस, कैटरीना देंगी साथ, शो में आया बड़ा ट्विस्ट

0
271
Nach Baliye :  सलमान खान करेंगे शो प्रोड्यूस, कैटरीना देंगी साथ, शो में आया बड़ा ट्विस्ट



स्टार प्लस के पॉपुलर डांसिंग रिएलिटी शो नच बलिए के नए सीजन से जुड़ी हुई बड़ी खबरें सामने आ रही हैं. बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार इस शो को सलमान खान प्रोड्यूस करते हुए नजर आ सकते हैं. साथ ही शो में उनकी खास दोस्त कैटरीना जज की भूमिका में नजर आ सकती हैं. आपको बता दें कि इसके पहले सलमान ‘द कपिल शर्मा शो’ को प्रोड्यूस कर चुके हैं और वो गमा पहलवान की जिंदगी पर बन रहे टीवी शो का भी निर्माण कर रहे हैं.


फॉर्मेट में भी हुआ बदलाव
इसके पहले शो में टीवी की मशहूर जोड़ी या फिर शादीशुदा कपल्स ही दिखते थे वहीं इस बार शो में तड़का लगाने के लिए टूटी हुई जोड़ियों के बीच डांस मुकाबला होता हुआ नजर आएगा.रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इस बार दर्शकों को कुछ अलग देखने को मिलने वाला है. हर एक पार्टिसिपेंट अपने एक्स गर्लफ्रेंड या फिर एक्स बॉयफ्रेंड के साथ हाथ मिलाएगा. अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है लेकिन चीजें कुछ दिनों में क्लियर हो जाएगी’.