नई दिल्ली. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) ने हमारी जिन्दगी में अपनी एक अहम जगह बना ली है. अब ज्यादातर लोग SMS की जगह WhatsApp का इस्तेमाल करने लगे हैं. अब उन्हें SMS की जगह WhatsApp का इस्तेमाल आसान और ज्यादा बेहतर विकल्प देने वाला लगता है. WhatsApp पर फोटो, वीडियो, मैसेज, डॉक्यूमेंट, PDF कुछ भी भेजा जा सकता है जबकि ऐसा SMS में नहीं हो पाता. WhatsApp पर फिलहाल कोई ऐसा फीचर मौजूद नहीं है, जिसकी मदद से आप अपने नंबर को छूपा सकें. यहां हम आपको ऐसी ही ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं जिसकी मदद से आप बिन नंबर शो किये मैसेज भेज सकते हैं.
Landline नंबर का इस्तेमाल करें..
– WhatsApp पर लैंडलाइन नंबर रजिस्टर करने के लिए व्हाट्सएप का क्लोन बनाएं
– WhatsApp के क्लोन ऐप में लैंडलाइन नंबर एंटर करें
– अब यहां से OTP लेने के लिए कॉल मी ऑप्शन पर क्लिक करें
यह भी पढ़ें : वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर: अब सिर्फ 31 अक्टूबर तक वैध होंगे वाहनों के दस्तावेज, चेक करें डिटेल्स
– इसके बाद OTP एंटर करें
– इतना करते ही आपका लैंडलाइन नंबर WhatsApp पर सेव हो जाएगा और अब बिना मोबाइल नंबर शो किए ही मैसेज भेज सकते हैं.
– आप अस्थायी या वर्चुअल नंबर की मदद से अपने असली नंबर को छुपा सकते हैं। इसके लिए आप टेक्स्ट नाउ और वर्चुअल फोन जैसी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बस कुछ ही दिन बाकी है Tata Punch SUV की लॉन्चिंग में, 4 अक्टूबर से होगी बुकिंग ओपन
– व्हाट्सएप ने कई महीने पहले Disappearing Messages फीचर को लॉन्च किया था। इस फीचर खासियत ये थी कि WhatsApp पर आने वाले मैसेज को 7 दिन के अंदर अपनेआप डिलीट कर देता है. इस फीचर का उपयोग करने के लिए आपको अकाउंट सेटिंग में जाकर फीचर एक्टिवेट करना होगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.