sensex latest update: Share Market Big Jump: sensex 446 points stronger nifty crosses 17800 mark – सेंसेक्स 446 अंक मजबूत, निफ्टी 17,800 अंक के पार

0
78

हाइलाइट्स

  • सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुलने के बावजूद अंत में 445.56 अंक या 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,744.88 अंक पर बंद हुआ
  • निफ्टी 131.05 अंक या 0.74 प्रतिशत के लाभ से 17,822.30 अंक पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक करीब पांच प्रतिशत चढ़ गया

मुंबई
Share Market Big Jump: रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इन्फोसिस के शेयरों में बढ़त से मंगलवार को सेंसेक्स 446 अंक चढ़ गया। मुख्य रूप से वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से बाजार में तेजी आई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुलने के बावजूद अंत में 445.56 अंक या 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,744.88 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 131.05 अंक या 0.74 प्रतिशत के लाभ से 17,822.30 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक करीब पांच प्रतिशत चढ़ गया। भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन और एशियन पेंट्स के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर सनफार्मा, आईटीसी, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले इंडिया के शेयरों में गिरावट आई।

IRCTC का शेयर 52 सप्ताह के हाई पर, 4.4% उछला

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार जुझारू क्षमता दिखा रहे हैं और वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच कंपनियों के सितंबर तिमाही के परिणाम बेहतर रहने से निवेशकों की धारणा को बल मिला।’’ सूचना प्रौद्योगिकी और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में लाभ रहा। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को छोड़कर वित्तीय कंपनियों के शेयर लाभ में रहे। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भी लाभ में रहा और उसने बाजार की तेजी में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की नुकसान में रहे। हांगकांग के हैंगसेंग में लाभ रहा। चीन के शंघाई कम्पोजिट में अवकाश था। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Vijay Kedia Investment Rules: विजय केडिया के 5 इन्वेस्टमेंट रूल्स, जिनसे उन्होंने कमाई करोड़ों की दौलत!