Serial killer arrested – murdered 4 people in a single night , Jaipur News in Hindi

0
106
1 of 1

Serial killer arrested - murdered 4 people in a single night - Jaipur News in Hindi




अलवर । जिले की राजगढ़ थाना पुलिस ने एक ही रात में हत्या व हत्या के प्रयास की 4 वारदातों को अंजाम देने वाले सीरियल किलर ग्राम छिलोडी निवासी शाहरूख उर्फ गटटू पुत्र जोरमल मेव (22) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपो ने तीन दिन पहले एक ही रात में अपने ही गांव के दो लोगों की हत्या कर दी और दो को मरा समझकर छोड़ दिया था।

अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 26 सितम्बर की शाम से रात तक थाना राजगढ़ क्षेत्र में छिलोडी गांव निवासी सीरियल किलर शाहरूख उर्फ गटटू ने गांव के ही 4 अलग अलग लोगों पर जानलेवा हमला किया। जिसमे दो की जान चली गई और दो गम्भीर अवस्था मे है। पहली वारदात शाम को सम्पत राम बैरवा के साथ की। खेत की तारबंदी करनी है, कह कर साथ ले गया और धारदार हथियार व लाठी-राड से हमला कर हत्या कर दी। उसी शाम गांव के ही प्रभुदयाल जाटव को प्याज के खेत दिखाने की बोल कर मोटरसाईकिल पर बैठा कर ले गया और बीच खेत में ले जाकर पीछे से हाथ व रुमाल से गला घोट दिया। बेहोश हो जाने पर प्रभुदयाल को मरा समझ कर छोड कर चला गया।

उसी रात को तीसरी घटना बाराबास छिलोडी में की। एक मकान पर चौकीदारी कर रहे जयराम यादव पर सोते समय धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। लगातार घटनाओँ को अंजाम देते हुए अभियुक्त ने जंगल में खेत पर सो रहे जगदीश यादव पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसे भी मृत समझ छोडकर चला गया।

इन घटनाओं के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ में हत्या, हत्या का प्रयास व एससी/एसटी एक्ट के तहत चार अभियोग पंजीबद्ध कर जांच सीओ राजगढ़ अंजली अजीत जोरवाल को दी गई। घटना की गम्भीरता को देख सीरियल किलर की गिरफ्तारी हेतु एएसपी श्रीमन लाल मीना व सीओ अंजली जोरवाल के मार्ग दर्शन एवं थानाधिकारी राजगढ विनोद सामरिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

गठित टीम ने पारम्परिक पुलिस अनुसन्धान, आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता से घटना को अंजाम देने वाले फरार किलर शाहरूख उर्फ गट्टू को त्वरित कार्रवाई करते गिरफ्तार किया। घटना में मृतक सम्पत राम बैरवा व जयराम बैरवा तथा गम्भीर रुप से घायल प्रभुदयाल एवं जगदीश के ब्लड को प्रिजर्व हेतु अभियुक्त के पहने हुए पार्चजातो पर मिले ब्लड को डीएनए जांच हेतु भेजा गया। मुल्जिम से जब्त हथियार से फिंगर प्रिन्ट साक्ष्य संकलित किये गये। अभियुक्त से अनुसंधान किया जा रहा है ।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे