Shaheer Sheikh Sonarika Bhadoria Colors Show Dastaan E Mohabbat Salim Anarkali Abrupt End Reason Revealed By Gurdeep Kohli | Dastaan-E-Mohabbat Salim Anarkali के अचानक बंद किये जाने पर शो की इस एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

0
130
Dastaan-E-Mohabbat Salim Anarkali के अचानक बंद किये जाने पर शो की इस एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी



कलर्स पर तीन महीने पहले पूरे ताम झाम के साथ शुरू हुआ शो ‘दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम-अनारकली’ के फैंस के लिए जनवरी महीने में एक बुरी खबर आई जब अचानक शो को बंद कर दिया गया. बताया गया कि टीवी के दो सबसे पॉपुलर कलाकार शाहीर शेख और सोनारिका भदौरिया की एक्टिंग से सजा शो और शानदार सेट्स और ज्वैलरी के दम पर भी शो को TRP ना मिलता देख चैनल ने शो को बंद करने का फैसला लिया गया.

अब स्पॉटबॉय.कॉम से बात करते हुए शो में जोधा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस गुरदीप कोहली ने ये खुलासा किया कि आखिर शो ऐसे अचानक बंद क्यों हुआ. गुरदीप ने कहा, “इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इस शो (दास्तान ए मोहब्बत) को ऑडियंस ने बहुत प्यार किया और देखा. लेकिन कहानी बहस का विषय है. तो मेकर्स और प्रोड्यूसर कुछ बदलाव करने के बारे में सोच रहे थे लेकिन अफसोस वो हो नहीं पाया जैसा होना चाहिए था. ये एक महान शो था, पहली बार सलीम और अनारकली की कहानी छोटे परदे पर दिखाई जा रही थी”.