Share Market में गिरावट, Sensex 361 अंक टूटकर बंद | Today Sensex is down 361 points and Nifty down by 86 points

0
68

Stocks

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 1। आज शेयर बाजार में गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई। आज जहां सेंसेक्स करीब 360.78 अंक की गिरावट के साथ 58765.58 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 86.20 अंक की गिरावट के साथ 17532.00 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,408 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,814 शेयर तेजी के साथ और 1,416 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 178 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 11 पैसे की मजबूती के साथ 74.12 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

Share Market में गिरावट, Sensex 361 अंक टूटकर बंद

निफ्टी के टॉप गेनर

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर करीब 25 रुपये की तेजी के साथ 827.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
कोल इंडिया का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 188.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
आईओसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 127.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
डा रेड्डीज लैब का शेयर करीब 75 रुपये की तेजी के साथ 4,955.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
ओएनजीसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 146.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

SIP : 2100 रुपये से शुरू करें निवेश, हो जाएगा 1 करोड़ रु

निफ्टी के टॉप लूजर

बजाज फिनसर्व का शेयर करीब 609 रुपये की गिरावट के साथ 17,177.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
मारुति सुजुकी का शेयर करीब 176 रुपये की गिरावट के साथ 7,162.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
एशियन पेंट्स का शेयर करीब 67 रुपये की गिरावट के साथ 3,177.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
बजाज फिनांस का शेयर करीब 145 रुपये की गिरावट के साथ 7,522.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
भारती एयरटेल का शेयर करीब 12 रुपये की गिरावट के साथ 675.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

Share Market में गिरावट, Sensex 361 अंक टूटकर बंद

जानिए कब हुई थी सेंसेक्स की शुरुआत

मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) के एक सूचकांक सेंसेक्स है। मुंबई शेयर बाजार के लिए इसे 1986 में तैयार किया गया था। तभी से यह न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में इस महत्व पूर्ण सूचकांक समझा जाता है। सेंसेक्स में बीएसई की 30 कंपनियों को शामिल किया जाता है। पहले सेंसेक्स के अंकों की गणना मार्केट कैपिटलाइजेशन-वेटेज मेथाडोलाजी के आधार पर होती है, लेकिन अब फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन-वेटेज मेथाडोलाजी के आधार पर की जाती है। सेंसेक्स का आधारवर्ष 1978-79 है।

जानिए कब हुई थी निफ्टी की शुरुआत

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख सूचकांक निफ्टी है। निफ्टी में एनएसई की टॉप 50 कंपनियों को शामिल कर सूचकांक का स्तर पर तय किया जाता है। निफ्टी सूचकांक निफ्टी दो शब्दों को मिला कर बनाया गया है। यह हैं नेशनल और फिफ्टी। निफ्टी का आधार वर्ष 1995 है। निफ्टी-50 में एनएसई की टॉप 50 कंपनियों को फ्री फ्लोट मार्केट कैप के आंकड़ों के आधार पर सिलेक्ट किया जाता है।

Share Market में गिरावट, Sensex 361 अंक टूटकर बंद

कैसे खरीद सकते हैं शेयर बाजार से शेयर

शेयर बाजार में अगर किसी की निवेश की इच्छा है तो उसे पहले किसी शेयर ब्रोकर के पास एक डीमैट और ट्रेडिंग खाता खुलवाना पड़ेगा। सीधे स्टॉक एक्सचेंज से शेयर नहीं खरीदे जा सकते हैं। डीमैट और ट्रेडिंग खाता खुलवाने के लिए पैन, आधार और बैंक खाते की जरूरत पड़ती है। अगर यह दस्तावेज हैं, तो आराम से किसी ब्रोकर के पास खाता खुलवा कर शेयर बाजार में निवेश शुरू किया जा सकता है।

  • Sensex की खराब शुरुआत, 59000 अंक के नीचे आया
  • Share Market में गिरावट, Sensex 287 अंक टूटकर बंद
  • Sensex में खराब शुरुआत, 33 अंक गिरकर खुला
  • Share Market में गिरावट, Sensex 254 अंक टूटकर बंद
  • Sensex में खराब शुरुआत, 443 अंक गिरकर खुला
  • Sensex में गिरावट, 410 अंक टूटकर 60,000 अंक के नीचे आया
  • Sensex 208 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर खुला
  • Sensex में की फ्लैट क्लोजिंग, केवल 29 अंक बढ़कर बंद
  • Sensex का नया रिकॉर्ड, 255 अंक और बढ़कर खुला
  • Market Cap : 1 हफ्ते में निवेशकों को मिले 1.56 लाख करोड़ रुपये, जानिए कैसे
  • जानिए Sensex ने कैसे किया मालामाल और क्या हैं चिंताएं
  • रिकॉर्ड : Sensex पहली बार 60,000 अंक के ऊपर बंद हुआ

English summary

Today Sensex is down 361 points and Nifty down by 86 points

On 1 October the Sensex closed with a down of 361 points and the Nifty down by 86 points.

Story first published: Friday, October 1, 2021, 15:45 [IST]