Share Market: रॉकेट की रफ्तार से बढ़ने के बाद धड़ाम हुआ बाजार, सेंसेक्स 855 अंक लुढ़का | Share Market: After Historic Record High Sensex falls 855.1 points, currently at 59,222.78.

0
124

नई दिल्ली, 28 सितंबर। Share Market Update. 60 हजार पार कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में बिकवाली हावी हो गई है। मंगलवार को सेंसेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली। सुबह तेजी के साथ गिरने के बाद बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 855 अंकों तक गिर चुका था। मंगलवार सुबह सेंसेक्स करीब 208 अंकों की बढ़त क साथ कारोबार कर रहा था, तो वहीं बाजार बंद होने तक 855.01 अंक गिरकर 59222.78 पर पहुंच गया।

जहां आज सेंसेक्स का उच्चतम स्तर 60288.44 अंक रहा तो वहीं 855.01 अंक गिरकर 59222.78 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी की बात करें तो ये करीब 336 अंकों तक गिरकर 17576.10 अंकों पर पहुंच गया। हाल ही में सेंसेक्स 60 हजार के आंकड़े को पार कर गया था, लेकिन ये तेजी बनी नहीं रही। कई कारकों की वजह से शेयर बाजार में गिरावट आई है। इन वजहों में चीन में बिजली की कमी एक प्रमुख कारक हैं। बिजली सप्लाई बाधित होने की वजह से ऐपल और टेस्ला जैसी बड़ी कंपनियों के प्रोडक्शन में बाधा आई। निवेशकों में डर का माहौल है। बाजार में मुनाफावसूली हावी है। बाजार भी 855 अंकों तक गिर गया। सेंसेक्स 855.01 अंक गिर गया तो वहीं निफ्टी 200 अंक गिरकर 17600 अंक पर पहुंच गया।