Share Market News Today : रिस्क ले सकते हैं, तभी खरीदें IRCTC के शेयर! – share market news updates on 30 september 2021

0
450
आज के शेयर बाजार: ‘अगर पावर स्टॉक्स अपने लास्ट तीन चार दिन के हाई को क्रास करते हैं तो इनमें बाइंग करनी चाहिए. बाइंग भी इस हिसाब से करनी है कि 20 या 25 पर्सेंट का अपसाइड पर ही बेचना है उसके पहले नहीं बेचना है।’

रेकॉर्ड बनाते पावर स्टॉक्स में कब करें खरीदारी? इस सवाल पर यह सलाह दे रहे हैं केडिया फिनकॉर्प के फाउंडर नितिन केडिया। सबसे बात करते हैं आज के शेयर बाजार की। क्या रहा उतार-चढ़ाओ?

आज के शेयर बाजार की खबर
मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने मिला। सेंसेक्स 287 अंक गिरकर 59,126 पर और निफ्टी 93 अंक गिरकर 17,618 पर बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर्स में बढ़त देखने को मिली। BSE का मिडकैप इंडेक्स 0.33% और स्मॉलकैप 0.56% की बढ़त के साथ बंद हुआ। इससे पहले बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी लेकिन बिकवाली के चलते बाजार लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर कमजोरी के साथ और 9 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के दौरान मेटल, IT और ऑटो शेयर्स पर दबाव दिखा। NSE पर मेटल इंडेक्स 0.88%, IT इंडेक्स 0.72% और ऑटो इंडेक्स 0.54% गिरकर बंद हुआ। वहीं रियल्टी शेयर्स से बाजार को सपोर्ट मिला। रियल्टी इंडेक्स 1.47% चढ़कर बंद हुआ।

बाजार में आज रही हल चल को समझने के लिए चलते हैं केडिया फिनकॉर्प के फाउंडर नितिन केडिया की ओर

कारोबार से जुड़ी कुछ अन्य खबरें
1. आदित्य बिड़ला कैपिटल सनलाइफ AMC का IPO दूसरे दिन तक 77% सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के 2.77 करोड़ इक्विटी शेयरों के बदले 2.13 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगी है। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन में 1.50 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है। कंपनी अपने IPO से 2770 करोड़ रुपए जुटा रही है।

2. सरकार ने पब्लिक सेक्टर की कंपनी एयर इंडिया को बेचने के लिए मिनिमम रिजर्व प्राइस तय कर दिया है। उसने अंतिम रूप से चुनी गई दो कंपनियों से आगे की बातचीत के लिए उनके प्रतिनिधियों से मुलाकात की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया किसको बेची जाएगी, उसका नाम भी संभवत: तय कर लिया गया है।

3. एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में तेजी का दौर शुरू होता नजर आ रहा है। मंगलवार को डीजल 25 और पेट्रोल 30 पैसे महंगा हुआ है। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 101.64 और डीजल 89.87 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

4. सोने की कीमतों में आज बड़ा फेरबदल नजर आया। सर्राफा बाजार में गोल्ड का रेट करीब 279 रुपये सस्ता होकार 45,959 रुपये पर प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी 1613 रुपये गिरकर 58,239 रुपये किलो पर रही।