Share market today: कच्चे तेल में तेजी से डरा शेयर बाजार! सेंसेक्स 671 अंक गिरा – Share market today BSE NSE Sensex Nifty rise fall stock zee entertainment Sebi tutd

0
113

स्टोरी हाइलाइट्स

  • शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव
  • कच्चे तेेल की कीमतें ऊंचाई पर

Share Market Today: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान में खुला था, लेकिन खराब अंतरराष्ट्रीय संकेतों से थोड़ी ही देर में बाजार में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया. सुबह BSE सेंसेक्स 181 अंकों की तेजी के साथ 60,285.89 पर खुला. लेकिन दोपहर 2.25 के आसपास सेंसेक्स 1032 अंक टूटकर 59,045.53 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 410.28 अंकों की गिरावट के साथ 59,667.60 पर बंद हुआ. 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल (Brent Crude) 80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गया है. इसकी वजह से दुनिया के कई शेयर बाजार लाल निशान में चले गए हैं. इन संकेतों की वजह से आज भारतीय बाजार में भी बिकवाली शुरू हो गई. 

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 51 अंक की तेजी के साथ 17,906.45 पर खुला, लेकिन दोपहर 2.27 के आसपास 279 अंकों की भारी गिरावट के साथ 17,576.10 पर चला गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 106.50 अंकों की गिरावट के साथ 17,748.60 पर बंद हुआ. सेक्टरवार देखें तो आईटी और रियल्टी सूचकांक में 2-3 फीसदी की गिरावट आई, जबकि पावर, तेल एवं गैस, मेटल सूचकांक हरे निशान में रहे. 

सेबी ने ZEE एंटरटेनमेंट के 5 लोगों पर लगाया है बैन 

बाजार नियामक सेबी ने इस बात की पुष्ट‍ि की है कि जी एंटरटेनमेंट के 5 लोगों पर इनसाइडर ट्रेडिंग के मामले में बैन लगाया गया है. यानी वे शेयर बाजार में कारोबार नहीं कर सकते. इस खबर के आने के बाद आज Zee एंटरटेनमेंट के शेयर 2 फीसदी टूट गए. सेबी ने अपने आदेश में कहा, ‘बैजल शाह, गोपाल रितोलिया, जतिन चावला, गोमती देवी रितोलिया और दलजीत चावला पर बैन लगाया गया है.’  

सोमवार को हरे निशान में बंद हुआ था बाजार 

भारतीय शेयर बाजार की तेज रफ्तार इस हफ्ते के पहले दिन भी देखी गई. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार को 255 अंकों की उछाल के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई 60,303.79 पर खुला और थोड़ी देर में बढ़ते हुए नए रिकॉर्ड स्तर 60,412.32 तक चला गया.  हालांकि बाद में बाजार में यह तेजी बरकरार नहीं रह पाई और इसमें उतार-चढ़ाव होने लगा. 

कारोबार के अंत में सेंसेक्स महज 29.41 अंक की तेजी के साथ 60,077.88 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 79 अंक की तेजी के साथ 17,932.20 पर खुला और थोड़ी ही देर में बढ़ते हुए 17,943.50 तक चला गया. अंत में निफ्टी महज 2 अंक की बढ़त के साथ 17,855.10 पर बंद हुआ.