Shiddat film review starring Sunny Kaushal, Radhika Madan | Disney Plus Hotstar film Shiddat review | शिद्दत फिल्म रिव्यू- जुनूनी प्यार की एक और दास्तां, कमजोर कहानी लेकिन मोहित रैना जीतते हैं दिल

0
124
bredcrumb

Reviews

oi-Neeti Sudha

|

निर्देशक- कुणाल देशमुख
कलाकार- सनी कौशल, राधिका मदान, मोहित रैना, डायना पेंटी
प्लेटफॉर्म- डिज़्नी प्लस हॉटस्टार

“यदि तुम मुझे लंदन में नहीं मिलती तो तुम पेरिस में मिलती, यदि पेरिस में नहीं मिलती तो एम्सटर्डम में मिलती.. मैं तुम्हें दुनिया के किसी भी शहर, किसी भी गांव, गली, कूंचे में ढूंढ़ निकालता.. क्योंकि तुम किस्मत हो मेरी..” गौतम (मोहित रैना) अपने रिसेप्शन में सबके सामने ये बात अपनी पत्नी से ईरा (डायना पेंटी) से कहता है। उसी पार्टी में गेटक्रैश करके पहुंचा लड़का जग्गी (सनी कौशल) के दिल में प्यार का ये इजहार इतना गहरा उतरता है कि सच्चे प्यार को लेकर उसके मन भी वैसा ही जुनून बैठ जाता है।

shiddat-film-review

फिल्म की कहानी वर्तमान से फ्लैशबैक में जाती है, जहां जग्गी की लव स्टोरी सामने आती है। इस हैप्पी गो लकी लड़के को एक स्पोर्ट्स कैंप में स्विमिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आई लड़की कार्तिका (राधिका मदान) से प्यार हो जाता है। नफरत और तकरार से शुरु हुआ दोनों का रिश्ता प्यार तक पहुंचता है। लेकिन जग्गी को जल्द ही पता चल जाता है कि कार्तिका की लंदन में शादी होने वाली है। कार्तिका उसे समझाने की कोशिश करती है कि वह शादी कैसिंल नहीं सकती है। वह उसे जाने देता है, लेकिन एक शर्त के साथ! जग्गी को अपने प्यार पर पूरा भरोसा है। वह अपने प्यार को पाने के लिए भारत से फ्रांस, फ्रांस से लंदन तक मापने के लिए निकल पड़ता है। इस सफर में उसकी मुलाकात दोबारा गौतम और ईरा से होती है, लेकिन इस बार कहानी कुछ अलग है। जग्गी के सामने तमाम मुश्किलें आती हैं, एक समय पर उसकी पहचान तक उससे छीन ली जाती है। लेकिन वह किसी भी हाल में कार्तिका तक पहुंचना चाहता है। लंदन में कार्तिका की शादी को कुछ ही दिन बचे हैं.. ऐसे में क्या वो भी इसी शिद्दत से जग्गी का इंतजार कर रही है? ये जानने के लिए आपको फिल्म देखना होगा।

shiddat-film-review

बॉलीवुड की कई फिल्मों में मजनू आशिक लड़कों की कहानी दिखाई जा चुकी है, जो प्यार पाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। ‘शिद्दत’ उन फिल्मों से अलग नहीं है। श्रीधर राघवन और धीरज रतन द्वारा लिखी गई यह पटकथा कई हिस्सों में बेहद कमजोर है। फिल्म दो प्रेम कहानियों को साथ लेकर चलती है। लेकिन यहां प्रेम कहानियां नहीं, बल्कि किरदार दिल छूते हैं। कमजोर लेखन की भरपाई इसके कलाकार अपने अभिनय से करते हैं। सनी कौशल की डायलॉग डिलीवरी और परफॉर्मेंस बढ़िया है। हालांकि राधिका मदान और डायना पेंटी को ज्यादा स्क्रीन टाइम नहीं दिया गया है, लेकिन व्यावहारिक और खुले विचारों वाली महिलाओं के रूप में एक छाप छोड़ती हैं। और अंत में, मोहित रैना की बात करें तो.. वो शिद्दत के सबसे मजबूत पक्ष हैं। एक भारतीय डिप्लोमैट के किरदार में उनका सहज अभिनय देखने लायक है।

shiddat-film-review

तुम मिले और जन्नत जैसी फिल्में बना चुके निर्देशक कुणाल देशमुख की ‘शिद्दत’ प्यार में जुनून और जिद की बात करती है। लेकिन आज के समय से काफी पीछे की लगती है। या यूं कह लें कि वास्तविकता से दूर लगती है। लव स्टोरी के साथ साथ अवैध प्रवासियों की समस्या को दिखाना एक अच्छा ट्विस्ट था। लेकिन सेकेंड हॉफ में फिल्म बहुत खिचीं हुई सुस्त लगती है। ऐसी कहानियों में यदि क्लाईमैक्स छाप छोड़े तो भी बात बन जाती है, लेकिन यहां निर्देशक ने बहुत ही सुविधाजनक रास्ता ले लिया, जो निराश करता है। सचिन- जिगर का संगीत औसत से ऊपर है। फिल्मीबीट की ओर से ‘शिद्दत’ को 2 स्टार।

  • श्रीदेवी की जगह फिल्म में हुई माधुरी दीक्षित IN, इस सुपरस्टार को किया OUT!
  • डिब्बाबंद हुई ये फिल्म, सुपरस्टार ने बंद ही कर दिया शूटिंग पर पहुंचना
  • JustIn: आज ही फाइनल हुई थी ये सुपरस्टार ब्लॉकबस्टर, आज ही हो गई कैंसिल
  • #BreakingBuzz: श्रीदेवी की अधूरी फिल्म होगी शुरू, इस सुपरस्टार ने किया रिप्लेस
  • कोटा फैक्ट्री सीजन 2 रिव्यू- दमदार तरीके से वापस आए हैं सबके फेवरिट जीतू भैया, बढ़िया कंटेंट
  • अनकही कहानियां रिव्यू: नेटफ्लिक्स एंथेलॉजी को पूरी तरह जीत लेते हैं अभिषेक बनर्जी और उनका अकेलापन
  • थलाईवी हिंदी फिल्म रिव्यू – कंगना रनौत को क्रिटिक्स का सलाम, कहा – भारतीय सिनेमा की बेस्ट बायोपिक
  • थलाईवी First Review: कंगना रनौत को क्रिटिक्स ने दिए 5 स्टार, कहा – पांचवे नेशनल अवार्ड की तैयारी
  • हेलमेट फिल्म रिव्यू: कंडोम कॉमेडी को हंसी की फुहारों के साथ पेश करते हैं अपारशक्ति खुराना – प्रनूतन बहल
  • 200 हल्ला हो रिव्यू: दलित महिलाओं की दर्दनाक सच्ची कहानी, रिंकू राजगुरु और अमोल पालेकर का बढ़िया अभिनय
  • बेल बॉटम रिव्यू: अक्षय कुमार की मेहनत लाजवाब, थ्रिल और एक्शन लेगा आपके सब्र का इम्तिहान
  • कब और कैसे देखें अक्षय कुमार की बेल बॉटम, ऑनलाइन टिकट रेट से बॉक्स ऑफिस तक, जानें सबकुछ

English summary

Shiddat Film Review- Mohit Raina shines in Sunny Kaushal and Radhika Madan starrer rom-com film Shiddat; directed by Kunal Deshmukh.

Story first published: Friday, October 1, 2021, 17:21 [IST]