SSC GD Exam 2022: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा आज से शुरू, सेंटर पर साथ लेकर न जाएं ये चीजें

0
195
SSC GD Exam 2022

SSC GD Exam 2022: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 आज से शुरू होगी. इसके जरिए जीडी कांस्टेबल के 45000 से ज्यादा खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। ऑनलाइन जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 14 फरवरी 2023 तक चलेगी। जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) का निर्देश है कि उम्मीदवार अपने साथ मास्क, पारदर्शी पानी की बोतल, सैनिटाइजर आदि साथ रखें।

इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। इसके अलावा उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और वैलिड फोटो पहचान पत्र भी अपने साथ रखना होगा। इसके बिना परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं होगी।

परीक्षा केंद्र पर ये सामान नही लेकर जाये

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए कि वे कोई भी ऐसा सामान न ले जाएं जो प्रतिबंधित हो। इसमें बैग, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, घड़ियां या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल हैं। यदि कोई उम्मीदवार इन वस्तुओं के साथ पकड़ा जाता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।

समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचें

उम्मीदवारों को जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए पेपर शुरू होने के समय से कम से कम एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। ताकि समय पर परीक्षा केंद्र में एंट्री ले सकें।

परीक्षा एक घंटे की होगी

एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है। एक घंटे में 80 सवालों के जवाब देने होते हैं। इसमें जो उम्मीदवार पास होंगे उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी।