Stock to Buy Today: अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाना चाहते हैं तो ज़ी बिजनेस पर मार्केट एक्सपर्ट (Market Expert) ने कैश मार्केट के एक दमदार शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. खरीदारी से पहले ये जरूर जान लें कि एक्सपर्ट ने आखिर इस स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह क्यों दी है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने शुक्रवार (1 अक्टूबर, 2021) को Pix Transmissions पर खरीदारी की सलाह दी है.
Pix Transmissions पर संदीप जैन का नजरिया
संदीप जैन ने बताया कि ये एक गेम चेंजिंग कंपनी है. पिछले चार तिमाही में इसके नतीजे बहुत शानदार रहे. उन्होंने कहा कि कंपनी के वैल्यूएशंस बहुत सस्ते हैं. इसका स्टॉक 12-13 के PE मल्टीपल पर काम कर रहा है. यह कंपनी 1981 से काम कर रही है और मैकेनिकल और ट्रांसमिशन सॉल्यूशंस का कारोबार करती है. संदीप जैन पावर सेक्टर को लेकर बुलिश दिखाई दिए.
जैन सा’ब के GEMS …
आज Pix Transmissions को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS | @AnilSinghvi_ | #StockMarket #StockToWatch | #PixTransmissions pic.twitter.com/fV9ZyJGLBs
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 1, 2021
कंपनी का है शानदार नेटवर्क
ये रबर वी बेल्ट्स, कट एज बेल्ट्स, रिग बेल्ट्स इत्यादि बनाती है. सरकार एग्रीकल्चर सेक्टर, इंड्रस्ट्रियल सेक्टर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर पर जिस तरह बुलिश हो रही है उसका फायदा इसे मिलेगा. वहीं मेक इन इंडिया से भी पिक्स ट्रान्समिशन्स को लंबे समय में प्रॉफिट होने वाला है. इसका प्रोडक्ट रेंज काफी फैला हुआ है साथ ही बहुत अच्छा नेटवर्क भी है. बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ इसके दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं. इसके 250 से ज्यादा ड्रिस्ट्रीब्यूटर्स हैं, वहीं करीब 100 देशों में यह एक्सपोर्ट करती है.
Pix Transmissions के मजबूत फंडामेंटल्स
फंडामेंटल्स की बात करें तो यह 13 के PE मल्टीपल पर काम कर रही है. वहीं इसका रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉइड (ROCE) 28 फीसदी का है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) करीब 24 फीसदी है. पिछले तीन साल के CAGR (Compound annual growth rate) की बात करें तो यह 43 फीसदी है जबकि पिछले 5 साल की CAGR 58 फीसदी है.
ओपियम OPM यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन भी बहुत अच्छा है. ये 30 फीसदी के OPM पर काम करती है. कंपनी पर 71 करोड़ रुपये का कर्ज है जो ये लगातार कम कर रही है. टीटीएम (Trailing Twelve Months) की बात करें तो ये कंपनी 71 करोड़ का प्रॉफिट कमाया है. एक्सपर्ट ने ये भी बताया कि इस शेयर में कई नामचीन निवेशकों ने निवेश किया है.
Pix Transmissions – Buy Call
CMP – 818.90
Target -870/900
Zee Business Hindi Live यहां देखें