Surgical Strike 2 Kapil Sharma And Tv Stars Salutes Indian Airforce For Balakot Air Strike | Surgical Strike 2 : कपिल शर्मा समेत टीवी के कई स्टार्स ने वायुसेना को किया सलाम

0
119
Surgical Strike 2 : कपिल शर्मा समेत टीवी के कई स्टार्स ने वायुसेना को किया सलाम



14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF पर हमले के बाद से देशभर में आक्रोश का माहौल था. जिसके बाद मंगलवार सुबह भारत ने पुलवामा आतंकी हमले का बदला लिया. भारतीय वायुसेना ने अपने 12 मिराज विमानों के जरिए पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की. जहां सेना ने 21 मिनट तक पाकिस्तान की जमीं पर घुसकर 1000 किलो के कई सारे बम से बमबारी की. वहीं खबर है कि इस बमबारी में 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की बात कही जा रही है. इस एयरस्ट्राइक के बाद पूरे देश में खुशी और संतोष का माहौल है. बॉलीवुड से लेकर टीवी सेलेब्स ने भारत की तरफ से किये गए इस एयरस्ट्राइक की जमकर तारीफ की है. कपिल शर्मा ने भारतीय वायुसेना की तारीफ करते हुए ये ट्वीट किया.

वहीं दिव्यांका त्रिपाठी ने भी इस प्रकार ट्वीट कर वायु सेना का हौसला बढ़ाया.

करण कुंद्रा ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये भारतीय सेना की तारीफ की है.


सुनील ग्रोवर ने भी ट्वीट किया है.

विवेक दहिया ने भी ट्वीट कर सेना की तारीफ की.

हिना खान ने भी सेना की तारीफ करते हुए ये ट्वीट किया.