T20 world cup 2021 sarfraz ahmed shoaib malik to be included in pakistan squad pm imran unhappy with current team

0
128

नई दिल्ली. वैसे तो पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप 2021 टीम (Pakistan T20 World Cup Squad)  का ऐलान हो चुका है लेकिन अब इसमें भारी फेरबदल की संभावना है. खबरों की मानें तो पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Imran Khan) अपनी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) टीम से नाराज हैं और वो चाहते हैं कि दो अनुभवी खिलाड़ियों को इसमें मौका मिलना चाहिए. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि शोएब मलिक और पूर्व कप्तान सरफराज अहमद हैं जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है. हालांकि पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो अब इन दोनों खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप स्क्वाड में मौका मिल सकता है क्योंकि पीएम इमरान खान ऐसा चाहते हैं.

समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम इमरान खान ने पीसीबी चीफ रमीज राजा को आदेश दिया है कि वो वर्ल्ड कप स्क्वाड में बदलाव करें. रमीज राजा ने इमरान खान से 3 अक्टूबर तक का समय मांगा है. तब तक पाकिस्तान के नेशनल टी20 कप का पहला चरण खत्म हो जाएगा. बता दें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 10 अक्टूबर तक टीम में बदलाव हो सकता है.

पीएम इमरान खान क्यों चाहते हैं पाकिस्तानी टीम में बदलाव?
अब सवाल ये है कि आखिर पीएम इमरान खान पाकिस्तानी टीम में बदलाव क्यों चाहते हैं? दरअसल पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप टीम में आजम खान, ऑलराउंडर खुशदिल शाह और मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हसनैन और शोएब मकसूद को जगह मिलने के बाद काफी बवाल हुआ था. मीडिया ने पाकिस्तानी चयनकर्ताओं पर सवाल खड़े किये थे. अब ये सभी खिलाड़ी नेशनल टी20 कप में फेल हो रहे हैं.

साउदर्न पंजाब के लिए खेल रहे आजम खान ने 3 पारियों में सिर्फ 35 ही रन बनाए हैं. वहीं शोएब मकसूद ने 42 रनों का ही योगदान दिया है. खुशदिल शाह ने 3 मैचों में 51 रन जोड़े हैं. बाएं हाथ के गेंदबाज मोहम्मद नवाज को 2 विकेट मिले हैं. मोहम्मद हसनैन ने 4 मैच में महज 2 विकेट चटकाए हैं.

शोएब मलिक भी बेहद खराब फॉर्म में
वैसे आपको बता दें शोएब मलिक को पाकिस्तानी टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह देने की बात तो हो रही है लेकिन ये खिलाड़ी भी बेहद खराब फॉर्म में है. हाल ही में शोएब मलिक सीपीएल 2021 में 11 मैच खेले और उनके बल्ले से सिर्फ 67 रन निकले. मलिक का औसत 7.44 रहा. ऐसे में जब मलिक का सेलेक्शन होगा तो पाकिस्तानी फैंस उसपर भी सवाल जरूर उठाएंगे.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.