This is the market in Delhi where a bike of 1 lakh rupees is available for 30 thousand rupees. – News18 Hindi

0
168
नई दिल्ली. दिल्ली में सेकंड हैंड बाइक की मार्केट करोल बाग, सुभाष नगर, लाजपत नगर और गीता कॉलोनी में हैं. यहां आप सेकंड हैंड स्कूटी, सेकंड हैंड स्पोर्ट्स बाइक, सेकंड हैंड बुलेट, पल्सर, हार्ले डेविडसन समेत तमाम ब्रांड की बाइक खरीद सकते हैं. इस मार्केट में आपको 1 लाख रुपये की ऑरिजिनल कीमत वाली बाइक 30 हजार रुपये तक में मिल सकती है.

वहीं बात करें मुंबई की तो वसई वेस्ट में आप सेकंड हैंड बाइक खरीद सकते हैं. प्राइस की बात करें तो अगर बाइक 6 से 12 महीने पुरानी है तो आपको नई बाइक के प्राइस के मुकाबले 30 से 40 फीसदी कम पैसों में यहां बाइक मिल जाएगी. जैसे 2 महीने पुरानी पल्सर बाइक जिसका ऑरिजिनल प्राइस 1 लाख 55 हजार रुपये है वह आपको यहां 80 हजार से 1 लाख रुपये में मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें: Husqvarna के इलेक्ट्रिक स्कूटर की धमाकेदार एंट्री, यहां देखें इसके बारे में सबकुछ

दो साल पुरानी ड्यूक 390 सीसी अगर ऑरिजिनल कीमत 2.20 लाख रुपये है यह आपको 1 लाख के करीब मिल जाएगी यानी सीधे आधे दाम में. वहीं कम बजट की बाइक की बात करें तो यहां 15 हजार से शुरुआत हो जाती है. इनमें स्पलैंडर, प्लैटिना, डिस्कवर हर तरह की बाइक मौजूद हैं. साथ ही स्कूटी भी 15 हजार की रेंज से शुरू हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें: शानदार स्पीड और एक लाख रुपये से भी कम कीमत में मिलेंगी देश की ये टॉप 5 बाइक्स

वैसे दिल्ली के बाइक बाजार में बाइक खरीदते समय कुछ बातों का खास खयाल रखें. जैसे वे बाइक बिल्कुल भी न खरीदें जो 4 साल से ज्यादा पुरानी हो या 30 हजार किमी से ज्यादा चली हो क्योंकि इस तरह की बाइक दोहरे दर्जे की होती हैं और माइलेज बेहद कम होता है. खरीदने के पहले टेस्ट राइड लेने के लिए जरूर कहिए. बाइक पसंद आने पर 2-3 मॉडल जरूर टेस्ट कर लें. इसके अलावा आप ऑनलाइन Olx, droom.in, bikedekho.com, bike4sale.com और Quickr पर भी सेकंड हैंड बाइक खरीद सकते हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.