Toofaan film review starring Farhan Akhtar and Mrunal Thakur | Amazon Prime Video film Toofaan review | तूफान फिल्म रिव्यू- दमदार हैं फरहान अख्तर, लेकिन कहानी सब्र का इम्तिहान लेती है

0
151

कहानी

कहानी

मजबूर परिस्थितियों में, डोंगरी की गलियों से पैदा हुआ एक अनाथ लड़का अजीज़ अली उर्फ अज्जु भाई (फरहान अख्तर) बड़ा होकर मोहल्ले का गुंडा बनता है। एक दिन उसकी जिंदगी में आती है अनन्या (मृणाल ठाकुर), जो कि उसी इलाके के अस्पताल में डॉक्टर है। अनन्या के आते ही अज्जु की जिंदगी बदलने लगती है, वह उसे कहती है- ‘हर किसी के पास च्वॉइस होता है कि वह कैसी जिंदगी चाहता है..’। अनन्या का साथ पाकर वह अपने जिंदगी में लक्ष्य की तलाश करता है, जब बॉक्सिंग उसे अपनी ओर खिंचती है। जिंदगी में इज्जत और प्यार को पाने की ललक के साथ अज्जु बॉक्सिंग को लेकर अपने पैशन को पहचानता है और जी तोड़ मेहनत करता है। कोच नाना प्रभु (परेश रावल) के साथ वह एक के बाद एक ऊंचाइयों को छूता है और उसे नाम मिलता है ‘तूफान’। वह विश्व स्तरीय बॉक्सर बनना चाहता है, लेकिन जिंदगी ने उसके लिए कुछ और सोच रखा है। उसके सामने एक के बाद एक दीवार खड़े होते जाते हैं। तूफान उन दीवारों को तोड़कर कैसे अपनी ख्वाबों को जिंदा रख पाएगा, इसी के इर्द गिर्द घूमती है पूरी कहानी।

निर्देशन

निर्देशन

जीवन की परिस्थितियों से मजबूर हाशिए के लोग भी अपनी एक जिंदगी से निकलकर सही रास्ता चुन सकते हैं और कुछ बड़ा कर सकते हैं। निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा तूफान के साथ कुछ ऐसी कहानी ही कहने की कोशिश करते हैं। लेकिन क्या वो सफल हो पाए हैं? शायद नहीं। कहानी में एक के बाद एक कई इमोशनल पहलू जोड़े गए हैं। गरीबी, महानगरीय सामाजिक ढ़ांचा, अंतर्जातीय विवाह, लव जिहाद, धार्मिक भेदभाव.. निर्देशक ने भर भरकर ऐसे पक्ष डाले हैं, जिस पर अलग से पूरी पूरी फिल्म बन सकती है। बहरहाल, निर्देशन की सबसे बड़ी चूक ये है कि फिल्म भावना शून्य है। इतने इमोशनल एंगल होते हुए भी कहानी दिल को नहीं छूती है।

अभिनय

अभिनय

फिल्म की दूसरी बड़ी चूक है, इसकी कास्टिंग की उपेक्षा करना। फिल्म में फरहान अख्तर के अलावा एक भी ऐसा किरदार नहीं है, जिसके साथ पटकथा ने न्याय किया हो। मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक, विजय राज, दर्शन कुमार जैसे कलाकारों की टोली होते हुए भी फिल्म इस पक्ष में कमजोर है। अपने गिनती के सीन में इन कलाकारों ने काफी अच्छा काम किया है।

वहीं, फरहान अख्तर की मेहनत को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। फरहान दमदार लगे हैं और उन्होंने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है। डोंगरी का अज्जु भाई हो या बॉक्सर अज़ीज अली, फरहान इस किरदार में रच बस गए हैं। अज्जु भाई के दोस्त के किरदार में हुसैन दलाल भी दिल जीतते हैं।

तकनीकी पक्ष

तकनीकी पक्ष

फिल्म 2 घंटे 41 मिनट लंबी है और यही फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी भी है। एडिटर मेघना सेन इस फिल्म को कम से कम आधे घंटे और छोटी कर सकती थीं। शायद इससे पटकथा भी बंधी हुई लगती। अंजुम राजाबली और विजय मौर्या ने फिल्म के संवाद लिखे हैं, जो कि औसत हैं। फिल्म में जितने भारी मुद्दे उठाए गए हैं, संवाद उस लिहाज से किरदारों को उठाने में कोई योगदान नहीं देती है। जय ओज ने अपने कैमरे से मुंबई शहर को एक किरदार की तरह इस्तेमाल किया गया है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी अच्छी है।

फिल्म का संगीत दिया है शंकर-एहसान-लॉय ने, वहीं गीतकार हैं जावेद अख्तर। इतने दिग्गजों के होते हुए भी फिल्म का संगीत याद नहीं रहता। किसी भी गाने में नयापन नहीं है, लिहाजा कानों में शोर से ज्यादा कुछ नहीं लगता।

क्या अच्छा क्या बुरा

क्या अच्छा क्या बुरा

फिल्म के अच्छे पक्ष की बात करें तो सिर्फ फरहान अख्तर का नाम जे़हन में आता है। अभिनेता ने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है और वह स्क्रीन पर साफ दिखता है। वहीं, फिल्म का सबसे कमजोर पक्ष इसकी कहानी और पटकथा है, जिसमें कोई दम नहीं है। कई बार एक कहानी को कहने के लिए आपकी नीयत सही होती है, लेकिन स्क्रीन पर वह उतनी मजबूत नहीं दिख पाती है। तूफान इसी का एक उदाहरण है।

देंखे या ना देंखे

देंखे या ना देंखे

भारत में स्पोर्ट्स आधारित इतनी फिल्में सामने आ चुकी हैं कि निर्देशकों को अब पुराने फॉरमूले से आगे बढ़कर सोचने की जरूरत है। फिल्म भावनाओं को पकड़ने में बेहद कमजोर है। यदि आपने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की पिछली फिल्में देखी हैं, तो ‘तूफान’ आपको निराश करेगी। फिल्मीबीट की ओर से ‘तूफान’ को 2.5 स्टार।