Toyota Kirloskar Motor to raise prices from October

0
124
1 of 1

Toyota Kirloskar Motor to raise prices from October - Automobile News in Hindi




नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल निर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने मंगलवार को घोषणा की है कि वह 1 अक्टूबर से आपने वाहनों की कीमतें में वृद्धि करेगी। ऑटो निर्माता के अनुसार, इनपुट लागत में वृद्धि के चलते बढ़ोतरी की आवश्यकता है।

ग्राहकों पर प्रभाव को देखते हुए समग्र मूल्य वृद्धि को कम किया है।

ऑटो निर्माता के अनुसार, एक ग्राहक-केंद्रित कंपनी के रूप में, हम बढ़ती लागत के प्रभाव को कम कर के अपने ग्राहकों की जरूरतों और आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सामग्री की लागत में वृद्धि ने ऑटो निमार्ताओं को भारी रूप से प्रभावित किया है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे