When Captain Amarinder had to say to Indian football team Player I empathise with you – …जब कैप्‍टन अमरिंदर को भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी से कहना पड़ा

0
231

नई दिल्‍ली : पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में मची उथल-पुथल और राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अ‍मरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के कांग्रेस (Congress) से जल्‍द औपचारिक विदाई लेने की अटकलों का बाजार गर्म है. गुरुवार को इन्‍हीं घटनाक्रमों के बीच कैप्‍टन अमरिंदर को भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर के लिए सहानुभूति जतानी पड़ी. उन्‍होंने भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी को माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर पर सहानुभूति देते हुए भविष्‍य के लिए बधाई दी.

दरअसल, हुआ ये क‍ि कांग्रेस और कैप्‍टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के ट्रेंड होने के कारण सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलों को लेकर पोस्‍ट किए जा रहे हैं. खास तौर पर ट्विटर पर उन्‍हें टैग करते हुए बड़ी संख्‍या में पोस्‍ट किए जा रहे हैं. ऐसे में भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर अमरिंदर सिंह का नाम कैप्‍टन के नाम से मेल खाने के चलते उन्‍हें धड़ाधड़ टैग किया जा रहा है. इससे भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी परेशान हो उठे और उन्‍हें ट्वीट करना पड़ा.

उन्‍होंने लिखा, ‘प्रिय मीडिया, पत्रकारों, मैं अमरिंदर सिंह भारतीय फुटबॉल टीम का गोलकीपर हूं, ना की पंजाब राज्य का पूर्व मुख्यमंत्री. कृपया मुझे टैग करना बंद करें.

इस ट्वीट पर पंजाब के पूर्व सीएम कैप्‍टन का ध्‍यान गया और उन्‍होंने भी फुटबॉल खिलाड़ी के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अपनी सहानुभूति जता दी. उन्‍होंने लिखा, ‘मुझे आपके साथ सहानुभूति है, मेरे युवा मित्र. आपके आगे के खेलों के लिए शुभकामनाएं’.

उल्‍लेखनीय है कि पंजाब (Punjab) में चल ही राजनीतिक कलह के बीच राज्य के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने कांग्रेस (Congress) के लिए नया संकट खड़ा कर दिया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह भाजपा (BJP) में नहीं जाएंगे लेकिन अब कांग्रेस में भी नहीं रहेंगे. इसके साथ ही कैप्टन ने ट्विटर के बायो से कांग्रेस का नाम हटा दिया है. अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘मैं बीजेपी में शामिल नहीं होऊंगा लेकिन कांग्रेस में भी नहीं रहूंगा.’ एक इंटरव्यू में अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘अभी तक मैं कांग्रेस में हूं लेकिन कांग्रेस में नहीं रहूंगा. मेरे साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए था.’

अमरिंदर सिंह ने फैसला किया है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करेंगे और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे. मिली जानकारी के अनुसार वह एक प्रेस वार्ता में अपने फैसले का ऐलान करेंगे. हालांकि अब तक उन्होंने बीजेपी को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले है. उधर, कांग्रेस छोड़ने का ऐलान करने के कुछ देर बाद कैप्टन ने ट्विटर के बायो से कांग्रेस हटा लिया. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस छोड़ रहे हैं लेकिन पंजाब की सेवा करते रहेंगे.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.