When Saif Ali Khan Spoke About Amrita Singh And His Divorce

0
148

Amrita Singh-Saif Ali Khan Divorce: बॉलीवुड में कई शादियों का अंत तलाक पर हुआ. इनमें सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) का नाम भी शामिल है. दोनों की प्रेम कहानी एक समय सबकी नजरों में थी. 12 साल बड़ी अमृता को देखते ही सैफ उनपर फिदा हो गए थे और उन्हें दिल दे बैठे थे. सनी देओल (Sunny Deol) और रवि शास्त्री (Ravi Shastri) से टूटे रिश्तों का दर्द झेल रहीं अमृता को भी सैफ के रूप में एक उम्मीद की किरण दिखाई दी और वह अपने आपको उनके करीब जाने से खुद को रोक नहीं पाईं. धीरे-धीरे मेल-मुलाकातों का सिलसिला जल्द ही प्यार में बदल गया.

जब Amrita Singh से तलाक के बाद टूट गए थे Saif Ali Khan, खुद बताया था क्यों टूटा रिश्ता?

दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया लेकिन इसमें एक अड़चन थी. दरअसल, दोनों की उम्र में काफी फासला था जिसके चलते इनके रिश्ते को इनके घरवाले कतई स्वीकार ना करते. इसी डर से दोनों ने किसी को नहीं बताया और चोरी छुपे शादी कर ली. जब इनकी शादी की भनक परिवार वालों को लगी तो हंगामा मच गया लेकिन उनके पास भी इस शादी को स्वीकार करने के अलावा कोई और चारा नहीं था. दोनों अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में खुश रहने लगे और इसी दौरान इनके घर में पहले बेटी सारा और फिर इब्राहिम के रूप में बेटे का जन्म हुआ. कुछ सालों तक सबकुछ ठीक चला लेकिन फिर इनके रिश्ते में खटास आनी शुरू हो गई.

जब Amrita Singh से तलाक के बाद टूट गए थे Saif Ali Khan, खुद बताया था क्यों टूटा रिश्ता?

आखिरकार 13 साल बाद दोनों का सफर तलाक के मोड़ पर आकर जीवन भर के लिए खत्म हो गया. तलाक को लेकर अमृता ने तो कभी खुलकर मीडिया में बात नहीं की लेकिन सैफ अपना दर्द-ए-दिल जाहिर करने से खुद को रोक नहीं पाए और तलाक का कारण भी बता दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, मुझे हर पल बताया जाता था कि मैं एक खराब पति और खराब पिता हूं. हमेशा मेरी मां और बहनों को लेकर अपशब्द कहे जाते थे जो कि मेरे लिए सुनना दुश्वार हो गया था.     

ये भी पढ़ें: अब्बा Saif Ali Khan और Kareena Kapoor की शादी से बेटी Sara Ali Khan की ये तस्वीरें नहीं देखी होंगी आपने

Kareena Kapoor और Saif Ali Khan का आलीशान घर देखा है आपने? आज करें उनके घर की अंदर से सैर